अब 2500 रुपये में करें “लुधियाना-दिल्ली” की विमान यात्रा

केंद्र सरकार की ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) योजना के तहत लुधियाना से दिल्ली के बीच विमान सेवा रविवार से शुरू हो गई।

एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से 45 यात्रियों को लुधियाना के साहनीवाल हवाई अड्डे पर उतरा। लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टु, शहर के विधायक भारत भूषण और बहुत से लोगों ने यात्रियों और विमान चालक दल के सदस्यों का स्वागत किया।

लुधियाना के साहनीवाल हवाई अड्डे के निदेशक एएन शर्मा ने बताया कि यहां से 70 सीटों वाला विमान एक सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। यह सेवा स्थानीय संपर्क बढ़ाने वाली केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत शुरू की गई हैं। इस योजना का लक्ष्य हवाई यात्रा को किफायती बनाने के साथ ही कम इस्तेमाल किए गए हवाई अड्डों का आपसी संपर्क बढ़ाना है। इसके तहत एक घंटे की उड़ान के लिए यात्रा की दर 2,500 रुपये तय की गई हैं।

Advertise with us