नीतीश कुमार करेंगे कार्यकर्ताओं से वर्चुअल ‘निश्चय संवाद’

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज को सीएम नीतीश कुमार पहली बार वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता से जुड़ेगे। विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री का चुनावी अभियान इस वर्चुअल रैली से ही आरंभ होना है। इस रैली को ‘निश्चय संवाद का नाम दिया गया है।

जदयू के वर्चुअल रैली की सफलता के लिए कार्यकर्ताओ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।राजधानी में कई जगह कार्यकर्ता एलईडी के माध्यम से नितीश कुमार को सुनेंगे ।जदयू नेता रणवीर नन्दन ने भी अपने आवास पर एलईडी लगवाया है और नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली में जीत के मन्त्र को सुनेंगे।


जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस वर्चुअल रैली को लेकर जदयू की ओर से पूरी तैयारी की गई है। जदयू का दावा है कि इसके माध्‍यम से सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के तकरीबन 30 लाख लोगों से जुड़ेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए जेडीयू के सांसद व मंत्री ने अपने प्रभाव वाले इलाकों में लगातार जनसंपर्क किया हैं। उन्हें मुख्यमंत्री के संबोधन के बारे में बताया जा रहा है। वहीं इस वर्चुअल रैली को लेकर पटना सहित प्रदेश के कई जिला मुख्यालयों में बड़े-बड़े होर्डिंग व बैनर लगाए गये हैं।


वर्चुअल रैली को ले चल रही तैयारियों के संबंध में यह बताया गया कि लगभग 30 लाख लोग मुख्यमंत्री का संबोधन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुन सकेंगे। जेडीयू के नए डिजिटल प्लेटफॉर्म जेडीयू लाइव से किस तरह जुड़ें, इसकी पूरी जानकारी लोगों को दी गई है।
फेसुबक व ट्विटर (Twitter) पर भी पार्टी के अकाउंट पर मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना जा सकता है। इतना ही नहीं डिजिटल सुविधाओं से लैस रथ भी जगह-जगह घूम रहे हैं। जिसपर बड़े स्क्रीन लगे है। जिनके माध्‍यम से मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना जा सकेगा।

Advertise with us