नीतीश ने 7,500 करोड़ रुपये की लागत वाली बिजली परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7,500 करोड़ से ज्यादा लागत की बिजली परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस साल के अंत तक राज्य के हर घर में बिजली पहुंच जाएगी।
यहां एक कार्यक्रम में कुमार ने 7522.28 करोड़ रुपये मूल्य की सार्वजनिक बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिजली मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद थे।
इस अवसर पर बोलते हुए कुमार ने विश्वास जताया कि उनकी सरकार द्वारा इस साल के अंत तक राज्य के हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।

Advertise with us