बाल विवाह रोकने के लिए सीएम नीतीश कुमार की बड़ी मुहीम

बिहार: नीतीश कुमार ने बाल विवाह को रोकने के लिए शुरू किया एक अभियान जिसके तहत उन सभी इंटर पास छात्राओं को 10 हज़ार रुपये दिए जाएंगे जिनकी शादी नहीं हुई है. इस अभियान का उद्देश्य है कि राज्य में बाल विवाह का गलत फायदा उठाते हुए बच्चियों के बचपन को न छीना जाये. शादी की जगह वह पढ़ लिखकर अपने माँ बाप का नाम रोशन करे. इस योजना को राज्य सरकार ने मंगलवार शाम को मंज़ूरी दी है.

child-marriage

इसे भी पढ़े: शुरू हुई “दुल्हनिया लन्दन वाली” की डबिंग

ये योजना इसी वर्ष से लागू कर दी गई है जिसके तहत करीब ढाई लाख छात्राओं को लाभ मिलेगा. इसके अलावा नीतीश कुमार की सरकार ने अब साइकिल योजना में भी पांच सौ रुपये की राशि का इज़ाफ़ा किया है इसलिए छात्राओं को अब ढाई हज़ार की जगह तीन हज़ार की राशि दी जाएगी.

child_marriage_in_different_cultures_in_india

इसे भी पढ़े: तीन अभिनेत्रियों के चक्कर में पड़े यश कुमार
माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने बाल विवाह के बहाने महिलाओं और छात्रों के बीच अपनी पैठ और मजबूत करने के लिए इन दोनों योजनाओं पर कैबिनेट की मुहर लगा कर इसी वित वर्ष से लागू कर दिया है. दरअसल, नीतीश को इस बात का अंदाज़ा है कि नये वोटर की भूमिका लोकसभा हो या विधानसभा, चुनाव में वह अहम होने वाली है. इसलिए चुनाव के कुछ महीने पूर्व उन्होंने ये योजना लागू कर दी है.

c08672c20a8eb4b8d8bbf481a40fc68e

इसे भी पढ़ेनवरात्रि में खेसारी का यह भजन हुआ वायरल
अभी बिहार सरकार जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी करने तक बच्चियों को क़रीब 54100 की राशि दे रही है. सरकार का मानना है कि जब तक कोई प्रोत्साहन राशि बाल विवाह जैसे प्रथा के ख़िलाफ नहीं दी जाती है तब तक इस योजना का सफल होना मुमकिन नहीं है.

Advertise with us