मुजफ्फरपुर में आगजनी और सड़क जाम

13_06_2016-muz1

मुजफ्फरपुर में बिजली के लिए शनिवार को एनएच-28 के चांदनी चौक और ब्रह्मपुरा-सिकंदरपुर रोड के संगम चौक पर लोगों ने आगजनी की। लोगों ने सड़क को टायर फूंक कर दो घंटे तक जाम रखा। बीते दो दिनों से लो वोल्टेज वाली बिजली भी गुल है। ओम प्रकाश ने बताया कि कृष्णा टोली में पिछले चार दिनों से लो वोल्टेज की समस्या है। इस कारण बिजली उपकरण नहीं चल पा रहे हैं। दो दिनों से लो वोल्टेज वाली बिजली भी गायब है। चार दिनों से लोगों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। सुरेंदर शर्मा  ने बताया कि मोहल्ले में बिजली का तार जर्जर है। पहले बिजली ठीक रहती थी, लेकिन अब लो वोल्टेज से परेशानी बढ़ गई है। संत सिंह ने बताया कि घर में पीने का पानी नहीं बचा है। बिजली नहीं रहने से मोटरबंद है। पिछले चार दिनों से खरीदकर पानी पी रहे हैं।

धर्मपाल यादव ने बताया कि बिल लेने में एस्सेल आगे है, लेकिन बिजली देने में पीछे। ऐसा नहीं चलेगा, हमें हर हाल में बिजली चाहिए। उसकी व्यवस्था करना एस्सेल का काम है। इधर, ब्रह्मपुरा-सिकंदरपुर रोड को भी संगम चौक पर लोगों ने जाम कर दिया। लोगों ने सड़क पर टायर फूंक दिया। वे बिजली नहीं रहने से नाराज थे। लोगों का कहना है कि लो वोल्टेज यहां की स्थायी समस्या बन गई है। बिजली आती है और कब चली जाती है, पता ही नहीं चलता है।

 

अमन शर्मा

Advertise with us