मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा आयोजित 11वींअग्रसेन की रसोई से हुआ भोजन और सूखे राशन का वितरण

कोरोना की इस भीषण त्रासदी के दौरान हजारों परिवारों से अपना रोजी रोजगार गँवा दिया है लेकिन भोजन की आवश्यकता तो उन्हें भी होती हीं है जिसे उपलब्ध कराना हर सक्षम व्यक्ति का नैतिक दायित्व है। उपरोक्त बातें बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष महेश जालान ने मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा आयोजित 11वीं श्री अग्रसेन जी की रसोई के अवसर पर कहीं। समिति के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय उपाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने कहा कि समिति द्वारा प्रत्येक कोरोना पीड़ितों के बीच अग्रसेन की रसोई का वितरण आज1200 पैकेट भोजन का वितरण पटना सिटी सहित पटना के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया सम्मेलन के प्रादेशिक अध्यक्ष महेश जालान ने बताया कि पटना सिटी की हीं तरह बिहार के लगभग 36 शहरों में सम्मेलन के द्वारा इस त्रासदी के शिकार लोगों को बना हुआ भोजन और सूखा राशन मुहैया कराया जा रहा है।

समिति के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय उपाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि आज की रसोई सुप्रसिद्ध समाजसेवी और वरिष्ठ उद्योगपति एवं बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश साह जी की स्मृति में अपने पिता की गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए उनके पुत्र गौरव शाह के द्वारा 7 दिनों तक प्रायोजित की गई है। श्री बिहारी जी मिल्स के साह परिवार का सामाजिक कार्यों में योगदान सर्व विदित है। अपने जीवन काल में ओम बाबू अनेक धार्मिक, सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों में न केवल सक्रिय रहे वरन् शीर्ष पदों को सुशोभित भी किया। इसे संयोग हीं कहा जाएगा कि आज पटना सिटी में अग्रसेन की रसोई के वितरण के ग्यारहवें दिन ओ पी साह जी के विवाह की स्वर्ण जयंती वर्षगाँठ भी है। आज का भोजन का वितरण मुरारका कंपाउंड कंगन घाट हाजी गंज मोर्चा रोड पटना साहिब स्टेशन लोदी कटरा गुलजारबाग स्टेशन महात्मा गांधी सेतु सहित अनेक इलाकों में किया गया आज प्रातः काल श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर में भी समिति द्वारा युवा समाजसेवी पूर्व वार्ड पार्षद बलराम चौधरी मोहम्मद जावेद के नेतृत्व में चाय बिस्कुट का वितरण किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सुभाष पोद्दार राजेश देवड़ा आशीष जॉनी पप्पू कमलिया दिलीप तुलसियान विनोद शर्मा अशोक अग्रवाल सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष राजेश बजाज, महामंत्री योगेश तुलस्यान और संयुक्त महामंत्री घनश्याम अग्रवाल उपस्थित थे

Advertise with us