‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया

भोजपुरी सिनेमा में देश भक्ति और धार्मिक फिल्मों की काफी डिमांड देखी जा रही है. देश मे इन दिनों राम मंदिर निर्माण पर भले ही काफी बहस चल रही हो लेकिन भोजपुरी फ़िल्म निर्माता महेश उपाध्याय और चंदन भंसाली ने अपनी फिल्म ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ का निर्माण पूरा कर लिया है. गणेशोत्सव के अवसर पर फ़िल्म का ट्रेलर भी लांच किया जा चुका है. भोजपुरी की म्यूजिक कंपनी वेब म्यूजिक ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर साढ़े चार मिनट के ट्रेलर रिलीज किया है. इस ट्रेलर में मंदिर निर्माण को लेकर युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू और सुशील सिंह के बीच जंग दिखाया गई है. इन दोनों की जंग के बीच निधि झा का चिंटू के साथ रोमांस का भी बखूबी चित्रण किया गया है.

निर्माता महेश उपाध्याय ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग अयोध्या के रियल लोकेशन में की गई है. फ़िल्म की कहानी मंदिर के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आती है. बता दें कि एसआरवी प्रोडक्शन हाउस, माही मूवीज निर्मित व आदि शक्ति एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ के निर्देशक प्रवीण कुमार गुदुरी हैं. सह निर्माता राम मिश्रा व शंकर शुक्ला हैं, जबकि कार्यकारी निर्माता मनोज पांडे व शिव मिश्रा हैं. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी की महेश वेंकट ने की है. महेश उपाध्याय ने बताया कि मंदिर वहीं बनाएंगे को दीवाली या छठ के आस-पास रिलीज करने की योजना है और अधिकृत तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.

Advertise with us