बिहार उपचुनाव रिजल्ट LIVE: अररिया-जहानाबाद में RJD, भभुआ में बीजेपी आगे

पटना: बिहार में अररिया लोकसभा सीट और विधानसभा की जहानाबाद व भभुआ सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित होंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। अभी तक आए रुझानों के अनुसार अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी चल रही है, वहीं भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे है। अररिया लोकसभा उपचुनाव में 57% वोटे पड़े जबकि विधानसभा उपचुनाव में भभुआ सीट पर 54.3% और जहानाबाद में 50.6% वोड डाले गए। अररिया में 7 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला होगा वहीं, जहानाबाद से 14 उम्मीदवार और भभुआ में 17 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

-भभुआ में बीजेपी 40,501 वोट से आगे और जहानाबाद में आरजेडी 52,609 वोट से आगे

-अररिया में 23187 वोटों से आगे आरजेडी

-अररिया में आरजेडी को 257108, तो बीजेपी को 244957 वोट

-अररिया में आरजेडी 455 वोट से आगे। आरजेडी को 195527, तो बीजेपी को 195072 वोट

-सातवें राउंड के बाद आरजेडी अररिया में 9000 वोटों से आगे

-अररिया: बीजेपी 1749 वोटों से आगे, आरजेडी दूसरे नंबर पर

-अररिया में RJD उम्मीदवार फिर से आगे

-अररिया: भाजपा 58,225 वोटों के साथ आगे, आरजेडी 55,334 के साथ दूसरे स्थान पर है

-जहानाबाद में RJD और भभुआ में बीजेपी आगे

-अररिया में दूसरे चरण की गिनती के बाद बीजेपी आगे

अररिया-भभुआ में बीजेपी और जहानाबाद में JDU आगे

-बिहार की तीनों सीटों पर अब एनडीए आगे

-अररिया में आरजेडी फिर हुई आगे

– अररिया में पहले चरण की मतगणना के बाद बीजेपी को बढ़त

-जहानाबाद में आरजेडी आगे, भभुआ में बीजेपी आगे

अररिया में RJD कैंडिडेट सरफराज आलम आगे चल रहे हैं

-वोटों की गिनती हुई शुरू

बिहार में सत्तारूढ़ बीजेपी-जदयू गठबंधन तथा विपक्षी आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन अररिया लोकसभा सीटों पर और दो विधानसभा क्षेत्र में आमने-सामने हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले साल महागठबंधन तोड़ कर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में शामिल होने के बाद प्रदेश में पहली बार मतदान हुए।

अररिया से आरजेडी सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद यह इस सीट पर उप चुनाव कराया गया। इस सीट पर यहां लड़ाई मुख्य रूप से आरजेडी और बीजेपी के बीच है। आरजेडी ने तसलीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को मैदान उतारा है जबकि बीजेपी ने प्रदीप सिंह को खड़ा किया है। प्रदीप यहां से 2009 में चुनाव जीत चुके हैं जबकि 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

दूसरी ओर जहानाबाद और भभुआ के मौजूदा विधायकों के निधन के बाद यहां मतदान कराया गया। जहानाबाद सीट पर आरजेडी का कब्जा था और यहां से दिवंगत विधायक मुंद्रिका यादव के बेटे कृष्ण मोहन आरजेडी के टिकट पर मैदान में हैं जबकि भभुआ से बीजेपी ने दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडे की पत्नी रिंकी रानी को मैदान में उतारा।

Advertise with us