लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने वर्चुअल माध्यम से फूंका चुनावी बिगुल

अनीता चौधरी

बिहार चुनाव को लेकर अब सभी राजनितिक दल काफी संजीदा नज़र आ रही है | जहाँ बीजेपी , जेडीयू इलेक्शन कैंपेन को लेकर वर्चुअल से उतर कर एक्चुअल रैली मोड में नज़र आ रही हैं | वहीँ बिहार में एकला चलो की राह पर आगे बाद रही लोजपा भी मौके की नज़ाकत को समझते हुए मैदान में कूद पड़ी है | गुरुवार को लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान , अपने पिता रामविलास पासवान के स्वर्गवास के बाद पहली बार जनता के सामने आये और वर्चुअल रैली के जरिये चुनावी सभा का शुभारंभ किया और अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया |

चिराग ने अपने संबोधन में कहा की अभी उनके कन्धों पर दोहरी ज़िम्मेदारी है | पुत्र धर्म के साथ साथ उन्हें नेतृत्व धर्म भी निभाना है | यैसे में कार्यकर्ताओं के सहयोग और बिहार की जनता के प्यार के वो अपेक्षित हैं | अपने संबोधन में चिराग पासवान एक नए रूप में नज़र आये और मंझे हुए खिलाडी की तरह खुल कर बिहार के हर मुद्दे पर बेबाकी से बात किये | चिराग पासवान एक बार फिर नीतीश कुमार पर जम कर बरसे और उनके द्वारा बिहार में हो रही घोटालों को एक एक के गिनवाना शुरू किया | नितीश सरकार को निष्क्रिय सरकार बताते हुए चिराग ने कहा की वो एक नए बिहार का सपना लेकर एक चुनावी मैदान में कूड़े हैं जिसका रास्ता सिर्फ विकास है | साथ ही प्रधानमंत्री के तस्वीर पोस्टर में प्रयोग करने को लेकर चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे दिल में बसते है उनके और हमारे पार्टी का बस एक ही मुद्दा है और वो है “विकास” । प्रधानमंत्री मोदी के बैसाखी की जरूरत नितीश कुमार को है क्योंकि सुशासन बाबू घोटालों की सरकार है |

Advertise with us