भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को लगातार तीसरे वन डे में हराकर रचा इतिहास

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इंदौर में तीसरा वनडे मुक़ाबला पांच विकेट से जीत लिया है. इसके साथ ही पाँच मैचों की सिरीज़ में भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 294 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 47.5 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया.

भारत की वनडे क्रिकेट में ये लगातार नौवीं जीत है. भारत की तरफ़ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज़्यादा 78 रन बनाए. उन्होंने 72 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली. इससे पहले, रोहित शर्मा ने 71 और आजिंक्य रहाणे ने 70 रनों की पारियां खेलकर भारत को जीत की राह पर डाला. कप्तान विराट कोहली ज़्यादा देर पिच पर नहीं टिक पाए. वो 35 गेंद पर 28 रन ही बना सके.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 293 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दी थी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े थे. हार्दिक पांड्या ने वॉर्नर को 42 रन पर चलता कर दिया था. इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और फिंच के बीच 154 रनों की साझेदारी हुई थी.

Advertise with us