नीतीश से नाराज लालू ने शरद यादव को दिया यह ऑफर

बिहार में भाजपा के साथ नीतीश कुमार के सरकार बनाने से नाराज बताए जा रहे जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव को राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दक्षिणपंथी तानाशाही के खात्मे और शोषित-उत्पीड़ित वर्गों के लिए साथ मिलकर संघर्ष करने का न्योता दिया है।

यादव ने कहा, ‘हमने और शरद यादवजी ने साथ लाठी खाई है, संघर्ष किया है। आज देश को फिर संघर्ष की ज़रूरत है। शोषित और उत्पीड़ित वर्गों के लिए हमें लड़ना होगा। गरीब, वंचित और किसान को संकट से निकालने के लिए हम नया आंदोलन खड़ा करेंगे। शरद भाई, आइए सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करें।’

राजद प्रमुख ने कहा कि वह ग़रीब, वंचित और उपेक्षित जमात के हक-हकूक के लिए वैचारिक रूप से साथ रहे सभी सहयोगियों को लेकर खेत-खलिहान से सड़क और संसद तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शरद यादव के राजनीतिक भविष्य को ही समाप्त कर दिया |

लालू ने कहा कि वह शरद यादव को अभी भी नेता मानते हैं और चाहते हैं कि वह भाजपा के खिलाफ पूरे देश में लड़ाई शुरू करें। उन्होंने कहा कि शरद यादव संसद से निकलकर गांव-गांव में दौरा करें। वह उन्हें पूरा सहयोग और सम्मान देंगे।

Advertise with us