लालू ने भागलपुर में किया नुक्कड़ नाटक, साबित होगा आत्मघाती: नीतीश कुमार

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को लालू यादव द्वारा भागलपुर में की गई जनसभा को नुक्कड़ नाटक कहा। नीतीश ने कहा कि भागलपुर में लालू ने नुक्कड़ नाटक किया है। यह आत्मघाती साबित होगा। मेरे बारे में कैसी कैसी बातें कहीं जा रही हैं। मैं तो उन पर ध्यान भी नहीं देता। कोई कुछ भी कहता रहे मैं कहां तक संज्ञान लेता रहूंगा। मेरी आदत नहीं है बिना किसी कारण के इस तरह के बहस में पड़ने की। सबूत है तो सीबीआई को क्यों नहीं देते…

नीतीश ने कहा कि सृजन घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। कुछ लोग कहते हैं जांच कोर्ट की मॉनिटरिंग में होनी चाहिए। इसमें बिहार सरकार क्या कर सकती है। कोर्ट जांच की मॉनिटरिंग करे यह कहना बिहार सरकार के क्षेत्राधिकार में नहीं है।
घोटाले का खुलासा मैंने किया था। चार-पांच दिन की जांच में जैसे ही लगा कि घोटाला बहुत बड़ा है मैंने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी। अब इन्हें सीबीआई पर भी भरोसा नहीं है।
सीएम ने कहा कि लोग कहते हैं कि उनके पास सृजन घोटाले से संबंधित सबूत हैं। अगर किसी के पास मेरे या किसी और के खिलाफ कोई सबूत है तो उसे सीबीआई को क्यों नहीं देते। सीबीआई जांच कर रही है। वह अपनी जांच में उस सबूत को यूज कर सकती है।

Advertise with us