खेसारी लाल यादव:अब नहीं होगा बिहारी का अपमान

khesari - kamalnath
बिहार अपडेट: मध्‍यप्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री कमलनाथ द्वारा बिहार – यूपी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बहाने सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव ने बिहार और यूपी के मुख्‍यमंत्री पर सवाल खड़े कर दिए। । खेसारीलाल यादव ने आज फेसबुक लाइव आकर कहा है कि हम यूपी – बिहार वाले लोगों को तो दूसरे राज्‍यों ने भगोड़ा समझ रखा है। जैसे लगता है कि हम पाकिस्‍तानी हो गए हैं। कोई भी कुछ भी बोल देता है। उन्‍होंने कहा कि कमलनाथ शायद यूपी से आते हैं, मगर पता नहीं क्‍यों उन्‍हें बिहार और यूपी के लोगों से दिक्‍कत है।
खेसारीलाल यादव ने कहा कि अगर कमलनाथ की तरह हमारे राज्‍य के नेता भी सोचते, राज्‍य में युवाओं के लिए रोजगार पैदा करते तो हमारे भाईयों को भी बाहर दूसरे राज्‍यों में नहीं जाना पड़ता और आज कोई नहीं हमारे खिलाफ बोलता।फिल्म लल्लू की लैला का प्रथम चरण हुआ पूरा
khesari - kamalnath
मगर बिहार – यूपी में हमारी सरकार निक्‍कमी है, इसलिए ये सब चीजें हो रही हैं। हमारे यहां इतने दिनों से कई लोग मुख्‍यमंत्री हुए, मगर एक आदमी ने भी बिहार-यूपी के लोगों को रोजगार नहीं दिया। उन्‍होंने कहा कि आज हमें दूसरों पर दोष मढ़ने का कोई हक नहीं है, क्‍योंकि शायद हमारे घर में ही खोंट है तो हम दूसरों को कैसे दोष दे सकते हैं। जातिवाद हटाकर हमें खुद पर काम करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि आज हमारे गरीब भाई दूसरे राज्‍यों में 10 हजार कमाते हैं। 5 हजार रूम रेंट में चला जाता है। 5 हजार में उनका परिवार चलता है। कल्लू की डिमांड है, M A PASS मेहरिया
khesari - kamalnath
अगर रोजगार के हमारे प्रदेश में होते तो ये जो 5 हजार रूम रेंट का जाता है, इससे हमारे बच्‍चों का भविष्‍य बन जाता। हमारे राज्‍य में अगर उद्योग होता तो हम बाहर नहीं जाते। खेसारीलाल ने कहा कि आज हमें अपने प्रदेश में जाति प्रथा हटाकर विकास की बात करनी चाहिए। जब हमारे पास उद्योग – धंधा होगा, तब हम भी पावर फुल हो जायेंगे और हमारे लोगों को बाह‍र जाकर काम करने की जरूरत नहीं होगी। जल्द ही होगा हीरो नंबर वन का वर्ल्ड प्रीमियर

Advertise with us