अब नौकरी खोजना होगा और भी आसान, जल्द ही लॉन्च होने वाला है गूगल फॉर जॉब सर्च इंजन

google-jobs-search_ulan-1

अगर आपने अपनी पढ़ाई अभी-अभी पूरी की है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो गूगल जॉब खोजने में आपकी मदद करने के लिए तैयारी कर रहा है। गूगल अब जॉब के लिए भी सर्च इंजन का काम करने वाला है। गूगल आपको इंटरनेट ब्राउजिंग के बेस पर आपको लिंक्डइन, मॉन्स्टर जैसी दूसरी साइट्स पर दी गई जॉब की जानकारी यूजर्स को देगा।
दरअसल गूगल जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड गूगल फॉर जॉब्स नाम से जॉब सर्च इंजन लॉन्च करने वाला है, हालांकि कई देशों में यह फीचर डेस्कटॉप और मोबाइल पर शुरू हो चूका है। गूगल ने इसकी घोषणा हाल ही में हुए अपने वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में की थी। इस सर्च इंजन का पहला वर्जन रिलीज किया गया है। यह सर्च इंजन यूजर्स के इंटरेस्ट के आधार पर फिल्टर कर जॉब का रिजल्ट दिखाएगा।

यह फिल्टर लोकेशन, स्किल, एंप्लायर और जॉब पोस्टिंग की तारीख के आधार पर होंगे। इसके अलावा गूगल नियोक्ता (एंप्लायर) कंपनी को रेटिंग भी देगा। गूगल ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग-पोस्ट में दी है।

गूगल ब्राउजर में ‘जॉब्स नियर मी’ या फिर ‘राइटिंग जॉब्स’ सर्च करने पर गूगल इससे रिलेटेड जॉब की पूरी लिस्ट देगा। इसके बाद किसी भी लिंक पर क्लिक करने पर आप सीधे लिंक्डइन, मॉन्स्टर जैसी उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां जॉब के बारे में डिटेल जानकारी दी गई है।

संवाददाता साक्षी दीक्षित

Advertise with us