JDU ने कहा- मोदी सरकार के अच्छे कामों का करते रहेंगे समर्थन

तकरीबन डेढ़ साल बिहार में महागठबंधन की सरकार चलने के बाद अब पार्टियों में तकरार खुलकर सामने आ गई है. जेडीयू और आरजेडी नेताओं के ताजा बयान गठबंधन की स्थिति पर संशय खड़ा कर रहे हैं. ऐसे माहौल में जब चारों ओर चर्चा है कि महागठबंधन खतरे में है, ‘आज तक’ ने जेडीयू नेता केसी त्यागी और बिहार सरकार के मंत्री विजय प्रकाश यादव से खास बातचीत की. बातचीत में त्यागी ने स्पष्ट कहा कि उनकी पार्टी केन्द्र सरकार के अच्छे कामों का समर्थन करती रहेगी. इसके साथ ही साथ उन्होंने यह बात भी कही कि वे लोग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में बीजेपी के साथ ज्यादा कंफर्टेबल थे. तो वहीं विजय प्रकाश यादव ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और सरकार को कोई खतरा नहीं है.बिहार में महागठबंधन में चल रहे तनाव के बीच बातचीत के दौरान जेडीयू नेता केसी त्यागी ने एक बार फिर कहा है कि सरकार के अच्छे कामों का जेडीयू आगे भी समर्थन करेगी. जेडीयू जीएसटी के भी साथ है, उसका समर्थन करती है. जीएसटी का विरोध करना ठीक नहीं है.

त्यागी का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी के दौरान हम लोग बीजेपी के साथ काफी कंफर्टेबल थे. लेकिन  NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन के बाद जिस ढंग से नीतीश कुमार को टार्गेट किया गया है महागठबंधन के सहयोगी के द्वारा उससे बहुत पीड़ा पहुंची है. वह ठीक नहीं है.
tyagi
के सी त्यागी का कहना है कि जो भी देशहित के काम हों चाहे सेना से संबंधित हो, आंतरिक सुरक्षा का मुद्दा हो, उन तमाम मुद्दों पर हम एनडीए सरकार को समर्थन देंगे.जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि एनडीए सरकार के जो-जो किसान विरोधी काम हैं, लोगों के हित के विरोध में किए गए काम हैं. उनके खिलाफ लड़ाई भी करेगी. आने वाले संसद सत्र में तमाम मुद्दों को उठाया जाएगा.बिहार सरकार के 5 साल पूरा करने और गठबंधन पर खतरे पर के सी त्यागी का कहना है कि गठबंधन की सरकार पूरे 5 साल चलेगी सरकार को कोई खतरा नहीं है. हम गठबंधन की मां हैं. हमारी तरफ से बिहार सरकार को कोई खतरा नहीं है.

सरकार को कोई खतरा नहीं

इसी दौरान जब बिहार सरकार के मंत्री और आरजेडी नेता विजय प्रकाश यादव से बातचीत की गई का कहना है कि बिहार में महागठबंधन एकजुट है. सरकार को कोई खतरा नहीं है. हम लोग सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई मिलकर के लड़ते रहेंगे. किसी के कुछ कहने से फर्क नहीं पड़ेगा. आने वाले दिनों में देश में भी सब मिलकर लड़ेंगे एकजुट है.
संवाददाता, ऋषभ अरोड़ा

Advertise with us