20 साल में मैंने इस बार की तरह चुनाव नहीं देखा-नरेंद्र मोदी

हिमाचल के ऊना में रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 20 साल से एक भी चुनाव ऐसा नहीं हुआ है ,जब मैं हिमाचल न आया हूं, लेकिन 20 साल में मैंने इस बार की तरह चुनाव नहीं देखा। उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल में भाजपा की आंधी चल रही है। मोदी ने कांग्रेस पर निशाना बनाते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार हिमाचल का चुनाव कोई पार्टी या नेता नहीं बल्कि हिमाचल की जनता लड़ रही है। कांग्रेस सल्तनत को सबक सिखाने का फैसला जनता ने कर लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा एकतरफा चुनाव कभी नहीं हुआ जो इस बार नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बहाने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उनके हर बयान पर उस वक्त के कांग्रेस नेता ताली बजाते थे। राजीव गांधी के 15 पैसे वाले बयान का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि एक रूपया अगर ऊपर से भेजा जाता था तो वह कौन सा पंजा था जो उसे 15 पैसे कर देता था, 85 पैसे कहां चले जाते थे। केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि 57 हजार करोड़ रूपए मोदी आकर बिचौलियों से छीन लिए और वह पैसा जनता की भलाई के लिए काम आया। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता हर समस्या के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराते हैं, उसका कारण है कि ये 57 हजार करोड़ रूपए जिनकी जेब में जाता था, अब वो बंद हो गया। इसी वजह से वह मोदी को घेरने में लगे रहते हैं।

जीएसटी के लागू से कई कारोबारियो को नुक्सान हो रहा है। जिसके चलते भाषण मे जीएसटी पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि काराबोरियों को जो भी समस्याएं आई थीं उन्हें काउंसिल ने दूर किया है। बाकी और भी जो समस्याएं हैं उन्हें राज्यों के विरोध के चलते नहीं दूर किया जा सका। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 9-10 तारीख को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में बची हुई समस्याओं का भी हल निकाल लिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सरकार देश की भलाई के लिए अच्छा से अच्छा निर्णय लेने का प्रयास कर रही है। बेनामी संपत्ति के बहाने मोदी ने कहा कि हमें बीमारियां पुरानी सरकार से मिली है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में चुनावी रैली में कांग्रेस का यह कहकर मजाक उड़ाया कि भ्रष्टाचार ही इस पार्टी की एक मात्र पहचान है। मोदी ने कहा कि आनेवाले दिनों में कांग्रेस के पास दुख मनाने के सिवाय कुछ नहीं बचा है। नोटबंदी को जरूरी बताते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर भी वार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी ने नोटबंदी लागू करने से मना कर दिया था। अगर उन्होने जरूरत के वक्त नोटबंदी की होतीं तो हमें इस बड़े काम को अंजाम नहीं देना पड़ता।
कांग्रेस को भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी बताते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार को उसी तरह अलग नहीं किया जा सकता जैसे पेड़ और उसकी जड़ को अलग नहीं किया जा सकता है। आय से अधिक संपत्ति मामले में जमानत पर चल रहे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तरफ इशारा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता जमानत पर बाहर हैं और भ्रष्टाचार पर नजर रखने की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालमपुर रैली में कहा कि हिमाचल बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, लोग सिर्फ बदलाव ही नहीं चाहते, बल्कि हिमाचल प्रदेश को लूटने वालों के लिए दंड भी चाहते हैं। मोदी ने कहा कि उन्हें अपने पुतले जलाए जाने का डर नहीं है, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई नहीं रूकेगी।

संवदाता

तुषार पंडित

Advertise with us