भारत-पाक संबंधों के सुधार के लिए हमेशा याद किए जाएंगे वाजपेयीः इमरान खान

पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुःख जताया है। इमरान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी उपमहाद्वीप के एक लंबे राजनीतिक व्यक्तित्व थे। भारत-पाक संबंधों के सुधार लिए उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा। विदेश मंत्री के रुप में श्री वाजपेयी ने भारत-पाक संबंधों में सुधार की जिम्मेदारी ली।

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में वाजपेयी ने अंतिम सांस ली। वे यहां पिछले नौ सप्ताह से भर्ती थे। उन्हें एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया था। उनकी हालत बुधवार रात से ही काफी नाजुक बनी हुई थी।  प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री भी वाजपेयी का हाल-चाल जानने एम्स पहुंचे थे।

Advertise with us