कैसा रहेगा आपका सप्ताह जानिए आचार्य गोकुल से

राशिफल-02/10/17  से  8/10/17

आचार्य गोकुल

 

मेष– चू, चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,आ

कार्यक्षेत्र में लाभ होगा, धन का आगमन होगा, साथ ही खर्च भी अधिक होगा, नए प्रोजेक्ट में पैसा व संसाधन के निवेश के योग है, मन प्रसन्न रहेगा, घर परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा, घर की साज सज्जा पर खर्च के योग है, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। सूर्य को जल अर्पित करे, लाभ होगा।

वृषभ– ई,ऊ,ए,ओ,वा,वी,वू,वे,वो

कार्यक्षेत्र में कि गयी मेहनत का आपको फल प्राप्त होगा, धन का आगमन होगा, अचानक यात्रा का प्रोग्राम बनने के योग है, ऊर्जावान रहेंगे, साथ ही क्रोध की अधिकता रहे, संयम से काम लें, परिवार में किसी सदस्य से वाद- विवाद हो सकता है, बातचीत से मतभेद सुलझायें। शनि चालीसा का पाठ करें, लाभ होगा।

मिथुन का,की,कू,ध,छ,के,को,ह

भाग्य पक्ष मजबूत है, कार्यक्षेत्र में लाभ होगा, पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी, सहकर्मियों, मित्रो का सहयोग प्राप्त होगा, नए अनुबंध होने के योग है, स्वयं को मोटीवेट करते हैं, सफलता प्राप्त होगी, घर परिवार में हर्षो उल्लास का माहौल रहेगा, शनि देव के दर्शन व अर्चना करें, लाभ होगा।

कर्क–  ही,हू,है,हो,डा,डी,डू,डे,डो

कार्यक्षेत्र के लिए सुखद समय है, रुके हुए कार्य बनेंगे, मान- सम्मान मिलेगा, धार्मिक सामाजिक कार्यो में रूचि रहेगी, धार्मिक स्थल की यात्रा का योग है, घर परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा,  मन प्रसन्न रहेगा। बजरंग बाण का पाठ करें, लाभ होगा।

सिंह–  मा,मी,मू,मो,टा,टी,टू,टे

कार्यक्षेत्र में व्यर्थ की यात्राओं को टालें, स्थान परिवर्तन के योग है, नया अनुबंध नए प्रोजेक्ट, होने के योग है,  घर परिवार में वातावरण सुखद रहेगा, किन्तु मन व्यर्थ में परेशान रहेगा, बेवजह चिंताए रहने के योग है।  हनुमान चालीसा का पाठ करें, लाभ होगा।

कन्या  ढो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो

कार्यक्षेत्र में लाभ होगा, नए लोगो से मेल मुलाकात का योग है, अचानक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है, रुके धन की प्राप्ति होगी,  भागदौड़ की अधिकता रहेगी, घर परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा, वहां सावधानी से चलाएं। कुत्ते को भोजन दें लाभ होगा।

तुला  रा,री,रु,रे,ता,ती,तू,ते

कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के योग है, मेहनत भागदौड़ का लाभ होगा, पार्टनरशिप में लाभ होगा, घर परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे, वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, शनि चालीसा का पाठ करें, लाभ होगा।

वृश्चिक–  तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू

कार्यक्षेत्र में लाभ होगा, रुके हुए कार्य बनेंगे, सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा,नए अनुबध होने के योग है, मन प्रसन्न रहेगा, घर परिवार में हर्षो उल्लास का माहौल रहेगा, घर की साज सज्जा पर खर्च  होगा, ऊर्जावान रहेंगे, हनुमान चालीसा का पाठ करें, लाभ होगा।

धनु–  ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे

भागदौड़ की अधिकता रहेगी, मेहनत और किस्मत दोनों का लाभ मिलेगा, धर्म कर्म में रूचि रहेगी, धार्मिक स्थल की यात्रा का योग है, मित्रो, परिवार के सदस्यों का लाभ मिलेगा, मन प्रसन्न रहेगा, घर परिवार में हंसी ख़ुशी का वातावरण रहेगा, पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। सूर्य को जल अर्पित करें, लाभ होगा।

मकर–  भो,जा,जी,खी,खू,खो,गा,गी

कार्यक्षेत्र भागदौड़ रहेगी, धन का आगमन रहेगा, यात्रा का कार्यकर्म बनने का योग है, धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी, मित्रो संग मनोरंजक समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा, मन प्रसन्न रहेगा, घर परिवार में सुख शांति का  वातावरण रहेगा, बच्चों को शिक्षण सामग्री उपहार में दे, लाभ होगा।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा

भागदौड़ परिश्रम की अधिकता रहेगी, मानसिक व शारीरिक रूप से थकान का अनुभव होगा, ऊर्जा की कमी महसूस होगी, मन बैचैन रहेगा, घर परिवार में वातावरण सुखद रहेगा, मित्रो व सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा, धर्म कर्म में आस्था बढ़ेगी, कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें, लाभ होगा।

मीन– दी,दू,घ,झ,दे,दो,त्र,चा,ची

कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग है, खर्च अधिक होगा, सोच समझ कर खर्चा करें, काम दवाब महसूस होगा, मन व्याकुल रहेगा, घर परिवार में मतभेद की सम्भावना है, क्रोध अधिक ना करें, वाणी पर संयम की आवश्यकता है, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। भगवान शिव की जलाभिषेक करें, लाभ होगा।

व्यक्तिगत प्रश्नों के उत्तर के लिए संपर्क करें

आचार्य गोकुल

8130691561

आप अपने प्रश्न हमें मेल भी कर सकते है.

bolbindaasss@gmail.com

Advertise with us