सरकारी नौकरी में खेल कोटे से नियुक्ति के लिए खिलाड़ियों ने निकाला मार्च

बिहार अपडेट- सरकारी नौकरियों में खेल कोटे से नियुक्ति करने की मांग को लेकर खिलाड़ियों ने गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों ने अपने मैडल को गले मे लटकाए हुए मार्च किया ।

प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि खेल कोटे से सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों की नियुक्ति 6 वर्षों से बंद है । राज्य में खेल से खिलवाड़ किया जा रहा हैं। आज खेल दिवस के दिन भी खिलाड़ी लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और जल्द से जल्द खिलाड़ियों को नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। खिलाडियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हर बार सरकार वादा करती है पर पूरा नहीं करती है।

Advertise with us