भाजपा नेता कृष्णा शाही की हुई मौत, यह है कारण

भाजपा नेता कृष्णा शाही हत्या मामले को गोपालगंज पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. जानकारी के मुताबिक जिले के एसपी रविरंजन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया है कि अवैध संबंध के कारण ही कृष्णा शाही की हत्या की गयी है. एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि भाजपा नेता का अपने करीबी आदित्य राय की बहन के साथ अवैध संबंध था. इसकी जानकारी मिलने के बाद आदित्य राय लगातार कृष्णा राय से बदला लेने की फिराक में था. पुलिस के मुताबिक अभी मात्र कुछ ही दिन पहले आदित्य राय को इस संबंध के बारे में जानकारी मिली थी, उसके बाद आदित्य ने हत्या की साजिश रची.
2017_7thumbimg20_jul_2017_123656248-t

पुलिस की मानें तो कृष्णा शाही को मारने के लिए आदित्य ने सब्जी में डालने वाले कीटनाशक दवा का सहारा लिया और खाने में उसे मिला दिया. उसे खाने के बाद भाजपा नेता ने दम तोड़ दिया. गिरफ्तार आदित्य ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसने इस घटना को अंजाम दिया है. ज्ञात हो कि बुधवार को हथुआ के चैनपुर निवासी बीजेपी नेता कृष्णा शाही का शव फुलवरिया के मांझा गांव में कुएं में मिला था.  भाजपा नेता कृष्णा शाही की जान को पहले से खतरा था. जिला प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा के लिए चार बॉडीगार्ड दिये थे. इन पर पहले कई बार हमले भी हो चुके हैं. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए कुएं में शव को फेंका गया था. जिसे पुलिस ने बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

कृष्णा शाही शुरू से ही राजनीतिक में थे. पिता मैनेजर शाही की हत्या के बाद से कृष्णा शाही के परिवार की राजनीतिक में एक अलग पैठ थी. वर्ष 2009 में हथुआ विधानसभा क्षेत्र से कृष्णा शाही ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी हार हो गयी थी. वर्ष 2001 से हथुआ प्रखंड की चैनपुर पंचायत में मुखिया पद पर कब्जा रहा. फिलहाल कृष्णा शाही की पत्नी शांता शाही मुखिया हैं.

संवाददाता, ऋषभ अरोड़ा

Advertise with us