सीवान में डॉक्टर के मकान में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा परिवार

सीवान। बिहार अपडेट

जिले के हसनपुरा बाजार में डॉक्टर पंकज चौरसिया के मकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में डॉक्टर का परिवार बाल-बाल बच गया। जबकि मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। घटना शुक्रवार की रात 11.30 बजे की है। इसकी वजह शर्ट सर्किट बतायी जा रही है। लेकिन इसी बीच घर में रखे दो एलपीजी सिलिंडर फट गया। जिससे आग की लपटे तेज हो गयी।

5 घंटे बाद फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

इसे देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। लेकिन काफी देर तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची। इधर लोग प्रशासन को लगातार फोन करते रहे और मकान धूं-धूं कर जलता रहा। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी पहुंची। लेकिन आग की तेज लपटों के आगे उसका कोई जोर नहीं चला। इसके बाद सुबह करीब 4 बजे दमकल की बड़ी गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस बीच मकान में रखा हर एक समान जल कर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल विभाग की गाड़ी यदि समय पर पहुंच जाती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। घटना के बाद डॉक्टर का परिवार सड़क पर आ गया है।

Advertise with us