कोविद संवाद और योग कार्यशाला इंद्रप्रस्थ शक्ति की एक विशिष्ट पहल-जयंत सहस्रबुद्धे

इंद्रप्रस्थ शक्ति द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सप्त दिवसीय योगकार्यशाला के समापन समारोह, का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत डाॅ स्मिता सुंदरम जी (आयोजन सचिव, इंद्रप्रस्थ शक्ति) द्वारा की गई। जिसके पश्चात् SHAKTI प्रार्थना हुई, जिसे मधुरता से देशबंधु महाविद्यालय के छात्र, प्रजापति जी ने बहुत ही मधुरता से प्रस्तुत किया। डाॅ उमा कुमार जी( अध्यक्ष, इंद्रप्रस्थ शक्ति) ने आज के मुख्य अतिथि का स्वागत किया, साथ ही योग से संबंधित कुछ मुख्य बिंदु भी रखे – उन्होंने बताया की इस कोरोना काल में आयसलेशन के दौरान लोगों की मानसिक स्तिथि पर गहरा प्रभाव छोडा हैं, किंतु योग की मदद से उन्हे इससे उभरने में काफी सहायता मिली हैं। इसके पश्चात्, आज के मुख्य अतिथि वक्ता – श्री रविशंकर जी (सभ्यता अध्ययन केंद्र, दिल्ली) ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। संक्षिप्त में – योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व हैं, अत: हम सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे हम अपने शारीरिक एंव मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। इसके पश्चात् विशिष्ट अतिथि – प्रो  डॉ. बलराम पाणि जी (कॉलेजों के डीन, दिल्ली विश्वविद्यालय) डॉ ओंकार राय, डीजी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया, सचिव विज्ञान भारती) ने , श्री मुकेश केजरीवाल जी (वरिष्ठ पत्रकार) ने एक एक कर अपने शब्दों से सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री विज्ञान भारती  जयंत सहस्रबुद्धे  ने इंद्रप्रस्थ शक्ति के लगातार आयोजित कार्यक्रमों Covid– Samvaad और सात दिवसीय योग कार्यशाला की भरपूर सराहना की।

डाॅ सुधा तिवारी जी (अध्यक्ष, इंद्रप्रस्थ शक्ति) ने समापन टिप्पणी प्रस्तुत की। जिसके बाद इंद्रप्रस्थ शक्ति की महासचिव, डाॅ रूबी मिश्रा जी द्वारा सभी प्रतिभागियों द्वारा निरंतर रूप से सप्त दिवसीय कार्यशाला में जुडने का आभार प्रकट किया गया।

कार्यक्रम को समाप्त करने से पूर्व कल्याण मंत्र का उच्चारण डाॅ वंदना गुप्ता जी द्वारा किया गया।

Advertise with us