CM नीतीश ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

आरजेडी के प्रमुख लालू यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की। सीबीआई छापेमारी के चलते प्रदेश की सियासत गरमा गई है। छापेमारी के बाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आला अधिकारियों की राजगीर में इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिहं और डीजीपी पीके ठाकुर के साथ जदयू के प्रवक्ताओं को भी बुलाया गया है। वहीं पूरे राज्य में पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें बिहार सीएम नीतीश फिलहार स्वास्थय ठीक न होने की बजह से राजगीर भवन में हैं और उनहोंने पिछले चार दिनों से किसी भी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा भी नहीं लिया है।

बीजेपी नेता गिरिराज सिहं ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। नीतीश कुमार पूरे मुद्दे पर इस तरह चुप महीं रह सकते, उनको जनता के सामने आकर इस पूरे मुद्दे पर अपनी बात रखनी चाहिए।

Advertise with us