ChinaOpen : सिंधू चाइना ओपन के फाइनल में, चाइना की सून यू से होगी खिताबी भिड़ंत

फुझाउ : ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर हैं और उन्होंने कोरिया की सुंग जी ह्युन को हराकर 700000 डालर इनामी चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.
सातवीं वरीय सिंधू ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए छठी वरीय जी ह्युन को एक घंटे और 24 मिनट चले मुकाबले में 11-21 23-21 21-19 से हराया. जी ह्युन के खिलाफ नौ मैचों में सिंधू की यह छठी जीत है. विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू फाइनल में स्थानीय प्रबल दावेदार आठवीं वरीयता प्राप्‍त सून यू से भिड़ेंगी.
सिंधू की शुरुआत काफी खराब रही और पहले गेम में वह विरोधी खिलाड़ी का कोई टक्कर नहीं दे पाई. जी ह्युन ने 5-1 की बढ़त बनाई और फिर इसमें लगातार इजाफा करते हुए पहला गेम आसानी से जीत लिया. भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिश की. एक समय 7-7 पर स्कोर बराबर था लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने 11-7 की बढ़त बना ली.

Advertise with us