आशीष तिवारी,जेपी गंगवार,सुनील पाल को मिला मराठा सम्मान

मुम्बई में अवार्ड्स शोज़ के किंग का ख़िताब पाने वाले कल्याणजी जाना ने अपने सभी फैन्स के आशीर्वाद से पिछले दिनों अंधेरी मुम्बई स्थित मुक्ति हॉल में धूमधाम से सम्पन्न किया दार्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवार्ड 2023. इस अवार्ड को दस साल पूरे हो गए हैं। यह अवार्ड शो 2013 में शूरु हुआ था और आज यह एक ब्राण्ड बन गया है। इस अवार्ड शो में आए हुए तमाम स्टार्स मीडिया कर्मियों, रिपोर्टर और अलग अलग क्षेत्रो से आए हुए मेहमानों को यह सम्मान दिया गया। इसके अलावा डीपीआईएएफ प्रस्तुत आइकोनिक अवार्ड मुम्बई 2023 तीसरे साल खूब धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इसमे बॉलीवुड एक्टर्स के साथ साथ इंस्टाग्राम से जुड़े तमाम स्टार्स इंफ्लुएंसर को अवार्ड मिला, जो आइकोनिक की तरह काम कर रहे हैं। यह दोनों अवार्ड उन्हें दिया गया जो फ़िल्म इंडस्ट्री और समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एफडब्लुआईसी के अध्यक्ष श्री बीएन तिवारी जी, विधायक एवं महाराष्ट्र राज्य बीजेपी के सचिव श्री नरेंद्र पवार जी, प्लेबैक सिंगर कुमार सानू जी, मराठी एक्टर जयवंत वाडकर जी, एक्टर अरुण बख्शी जी, एक्टर राकेश बेदी जी, एक्टर पंकज बेरी जी,समाजसेवक एवं बीजेपी के सीनियर लीडर श्री रामकुमार पाल जी, डॉ अजय सहाय जी, एसीपी श्री संजय पाटिल जी, ग्लोबल सनशाइन के प्रेसिडेंट सूरज माटे जी, शाज मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन नगमा खान जी, एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा जी, रंजन कुमार सिंह जी,श्री नीरज मिश्रा जी, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बंदोपन्त ददसो बांसोडे जी, मंजू लोधा जी, सीमा सिंह जी, शबनम शैख जी,अध्यक्ष अतीश जी, शिल्पा चौहान जी, उपस्थित रहे, इन सभी अतिथियों का धन्यवाद इस शो के ऑर्गनाइजर कल्याणजी जाना ने किया।
इस प्रोग्राम में इस एनजीओ की नेशनल महिला अध्यक्ष और ग्लोबल प्रेजिडेंट अंकिता जाना, नेशनल प्रेसिडेंट गौरव अनिल शाह, नेशनल स्पोक पर्सन शिल्पा चौहान, ब्रांड एंबेसडर डॉ अजय सहाय, महाराष्ट्र महिला प्रेसिडेंट एवं एक्ट्रेस संगीता तिवारी, महाराष्ट्र प्रेसिडेंट उत्तम जैन, एक्टर ताहिर कमाल खान डांस मास्टर शिवार्थ श्रीवास्तव एवं डांस मास्टर मिस्टर मेडी, शो एंकर तापसी टंडन, सिद्धिविनायक ट्रॉफी, रिपोक्समीडिया महेश डोबरिया, मुकेश भाटिया, नेशनल महिला प्रेसिडेंट दीप्ति सोमपुरा भरपूर योगदान रहा।

इसके साथ ही एक और अवार्ड शो “चौथा छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड 2023” सम्पन्न हुआ। इस अवार्ड शो की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज के हाथों सतारा के जल महल में हुई थी। इसके बाद लगातार 4 साल से यह अवार्ड शो होता आ रहा है इस साल भी मुक्ति ऑडिटोरियम हॉल में यह शो धूमधाम से हुआ। महान सिंगर कुमार शानू, बेहतरीन ऎक्टर राकेश बेदी जी, अरुण बक्शी जी, पंकज बेरी जी, एसीपी संजय पाटिल, सीनियर इंस्पेक्टर अंबोली पुलिस चौकी बंदोपनत ददासो बांसोड़े जी, एक्टर एवं कॉमेडियन सुनील पाल, एक्टर राजकुमार कनौजिया, एक्टर जावेद पठान, सीनियर समाज सेविका मंजू लोधा, सीमा सिंह, निशा जमवाल, भारत 24 के एडिटर, एंकर आशीष तिवारी, गीतकार जे.पी.गंगवार, म्यूजिक डायरेक्टर राशिद खान, समाज सेवक जकरिया लकड़ावाला, ब्राइट आउटडोर मीडिया के चेयरमैन योगेश लखानी जी, एक्ट्रेस संगीता तिवारी जी, एक्ट्रेस एवं मॉडल सना सुल्तान, शिल्पा चौहान, संदेश शीरसाठ, नीरज मिश्रा, डॉ अजय सहाय, एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा, एक्टर जावेद पठान, एक्टर जयवंत वाडकर,वरशिप खन्ना, सिद्धार्थ शंकर शुक्ला, संजय रावल, गौरव अनिल शाह, उत्तम जैन, डायरेक्टर रंजन कुमार सिंह, एक्ट्रेस हेमा शर्मा, एक्ट्रेस एवं सोशल वर्कर ज्योति सिंह, एक्ट्रेस एवं मॉडल अंजली शर्मा, जयश्री सूरज गुप्ता, सेलिब्रिटी डिजाइनर रितु गोयल, डॉ राजाराम एल श्रीपति, एक्टर एवं फिल्म मेकर योगेश पगारे, एक्ट्रेस निशा पारीख, एक्टर अली खान, डांस मास्टर वर्णन मंत्री, सिंगर दिलबर सिंह, नेहा बोराडिया, ग्लोबल चेयरमैन चेयरमैन सूरज मेट, एंकर तापसी टंडन, एक्ट्रेस एवं मॉडल शोमी खान, सहित कई क्षेत्रों की महान हस्तियों को छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड से नवाजा गया।

इस पुरस्कार समारोह के आयोजक कल्याणजी जाना ने तमाम अतिथियों, अवार्डी, मीडिया और अपनी पूरी टीम डीपीआईएएफ को नमन किया।


24 अगस्त को मुम्बई में होगा सरस्वतीबाई दादासाहेब फाल्के सोलमेट अवार्ड, डीपीआईएफ लाइफस्टाइल आइकोनिक अवार्ड व डडीपीआईएएफ बिज़नस ग्लोबल आइकॉन अचीवर अवार्ड 2023

कल्याणजी जाना द्वारा अब 24 अगस्त 2023 को होने जा रहा है सरस्वतीबाई दादासाहेब फाल्के सोलमेट अवार्ड। भारतीय फिल्मों के जन्मदाता दादासाहेब फाल्के की धर्मपत्नी सरस्वतीबाई के नाम पर ये हिंदुस्तान का पहला अवार्ड शो है। हिन्दू समाज मे मंगलसूत्र को बहुत बड़ा स्थान दिया गया है। लेकिन अपने मंगलसूत्र को गिरवी रखकर एक महिला अपने पति को पैसे देती है और उसका पति उसी पैसे से भारत की पहली फ़िल्म का निर्माण करता है और इतिहास रचता है। इसके बाद बॉलीवुड का इतिहास शुरू होता है वह पहली महिला जो एक एडिटर है प्रोड्यूसर है कॉस्टयूम डिज़ाइनर है उनका नाम है सरस्वतीबाई फाल्के और उनके नाम का यह पुरस्कार समारोह होने जा रहा है। कल्याणजी जाना ने कहा कि सोलमेट अवार्ड हमने इसलिए नाम रखा क्योंकि दोनों पति पत्नी के बीच जो प्रेम था एक दूसरे के प्रति जो विश्वास था और इनकी पत्नी का भी भारत की पहली फ़िल्म के निर्माण में योगदान था। रील को साफ करके फ़िल्म बनाई इसलिए उनके योगदान को कभी भुला नहीं जा सकता। इसी तरह आज के दौर में जिन पतियों का साथ उनकी पत्नियां उनके लक्ष्य में देती हैं, या जिन पत्नियों के साथ उनके पति देते हैं, ऐसी पत्नियों व पति को हम सम्मान से नवाजेंगे। किसी के पास पति या पत्नी न हो तो वह अपने माता पिता को लेकर आ सकते हैं जिन्होंने सोलेमट की तरह हर लम्हे में उनका साथ दिया। मां बाप पति या पत्नी वहां स्टेज पर मौजूद रहेंगे। ऐसा भारत मे पहली बार होने जा रहा है। यहां फ़िल्म इंडस्ट्री के अलावा दूसरे क्षेत्रों की हस्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा।”

इसके अलावा 24 अगस्त को ही एक और शो होने जा रहा है डीपीआईएएफ लाइफस्टाइल आइकोनिक अवार्ड। अपने जीवन को गरीबी से निकालकर कामयाबी की ओर बढ़ने वाले वे लोग जो अब लाइफ स्टाइल से जीते हैं, यह अवार्ड उनके लिए है। जिस क्षेत्र में उन्होंने अपने काम का परचम लहराया है ऐसे लोगों को यह अवार्ड मिलेगा।

इसके अलावा तीसरा अवार्ड शो है डीपीआईएएफ बिज़नस ग्लोबल आइकॉन अचीवर अवार्ड 2023। इसमे तमाम उन बिज़नसमैन को अवार्ड दिया जाएगा जो गरीब से व्यापारी बने हैं या जो संघर्ष को पार करते हुए एक सफल कारोबारी बने हैं ऐसे पुरूष या महिला बिज़नसमैन को दिया जाएगा। 100 ट्रॉफी सोलमेट अवार्ड की दी जाएगी, 50 अवार्ड्स लाइफ़स्टाइल आइकोनिक के होंगे और 50 ट्रॉफी बिज़नस ग्लोबल अचीवर अवार्ड की दी जाएगी। ये तीनो अवार्ड समारोह 24 अगस्त 2023 को मुम्बई के अंधेरी वेस्ट में स्थित मुक्ति ऑडिटोरियम हॉल में होने जा रहा है।

Advertise with us