CBSE पेपर लीक: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और HRD मंत्रालय को जारी किया नोटिस

सीबीएसई पेपर लीक मामले में सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और एचआरडी मंत्रालय को नोटिस जारी किया है।

Delhi High Court issued notice to CBSE, Delhi Police and HRD ministry on a PIL seeking 10th Maths paper be preferably held earlier and also seeking court monitored probe into #CBSEPaperLeak . Next date of hearing is 16th March

— ANI (@ANI) April 2, 2018

अब सीबीएसई पेपर लीक मामले में अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी। आपको बता दें कि दायर की गई याचिका में कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि वह पेपर लीक मामले में चल रही जांच को अपनी निगरानी में कराए।

रिएग्जाम  विवादों में घिरा

सीबीएसई पेपर लीक मामले के साथ-साथ अब सीबीएसई द्वारा लिए जा रहा रिएग्जाम विवादों में घिर गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीएसई के रिएग्जाम से संबधित याचिका पर सुनवाई करने का फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट रिएग्जाम मामले पर 4 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

ये दो पेपर हुए हैं लीक

सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक की शिकायत के बाद अर्थशास्त्र का पर्चा लीक होने के सिलसिले में पहला मामला 27 मार्च को दर्ज किया गया था और गणित का पर्चा लीक होने के संबंध में दूसरा 28 मार्च को दर्ज किया गया था। कक्षा 10 का गणित और कक्षा 12 का अर्थशास्त्र का पेपर 28 और 26 मार्च को हुआ था।

Advertise with us