सीटू आरडब्लूए तथा अर्शदीप ग्रेट ब्रिटेन संस्था ने बढ़ाए जरूरतमंदों के लिए मदद के हाथ

ब्रह्मचारिणी नंदना जी चैतन्य द्वारा स्थापित अर्शदीप संस्था (ग्रेट ब्रिटेन )और सी टू आरडब्ल्यूए के सौजन्य से अन्न दान कार्यक्रम का आयोजन आज सीटू आरडब्लूए परिसर में किया गया है ।इस अन्नदान कार्यक्रम के पीछे उद्देश्य यही है कि जो सर्वाधिक जरूरतमंद लोग हैं उन तक यह सहायता पहुंचे ।अन्न का दान महादान माना जाता है और इस दान के पीछे भी यही भाव है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को हम एक छोटी सी सहायता पहुंचा सकें। अर्शदीप संस्था आरंभ से ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रही है जिसके माध्यम से वह समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे और उनके उत्थान के लिए कार्य कर सकें ।इस कार्यक्रम के लिए भी अर्शदीप संस्था (ग्रेट ब्रिटेन) ने सीटू सोसाइटी को अनुदान राशि दी है तथा सोसाइटी के लोग भी इस योजना में शामिल हुए और उन्होंने आर्थिक रूप से भी सहयोग किया । सोसाइटी और संस्था के सहयोग से ही यह कार्य संभव हो पाया है। इसके माध्यम से हम लोगों ने लगभग 150 किट तैयार की है जिसमें लोगों की जरूरत का सामान(राशन) आटा ,चावल, चीनी ,चाय ,तेल ,मसाले उपलब्ध करवाया गया हैं।


सी टू सोसाइटी में कार्यरत सहायक कर्मचारी,मेडस, सफाई कर्मचारी ,धोबी ,कार क्लीनर, माली तथा गेटों पर तैनात गार्डस को इस अनुदान योजना में शामिल किया गया था ।लोगों में इस बात के लिए बहुत ही उत्साह था ।बहुत लंबी लाइनों में लोगों ने इंतजार किया। सभी ने करोना काल के सभी दिशानिर्देशों का पालन भी किया। पुलिस अधिकारी भी हमारी इस योजना से परिचित थे और वे भी सर्वे के लिए सोसाइटी में आए थे कि क्या सभी लोग करोना के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। सभी ने उचित दूरी का पालन किया ,मास्क लगे हुए थे । अनाज राशन किट के साथ ही साथ लोगों को मास्क भी वितरित किए गए ।सभी को सैनिटाइज किया गया, उचित दूरी अपनाई गई ।

सीटू आरडब्लूए अपनी ओर से ब्रह्मचारिणी नंदना जी चैतन्य द्वारा स्थापित अर्शदीप संस्था का धन्यवाद ज्ञापित करती है क्योंकि उन्होंने हमें माध्यम चुना और इस बहाने लगभग 150 परिवारों को हम लोग अन्नदान योजना से जोड़ पाएं ।

भविष्य में भी सीटू सोसाइटी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी जिससे कि वह जरूरतमंद लोगों के जीवन के साथ जुड़कर कुछ कार्य कर सकें ।

Advertise with us