BIHAR UPDATE : बिहार पुलिस में 9900 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन आज से

सरकारी नौकरी देखने वालो का सपना अब हो सकता है पूराबिहार पुलिस में 9900 पदों पर जल्द बहाली होगी। इसके लिए सोमवार यानी 31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन जमा किए जाएंगे। सिपाही पद पर बहाली की जिम्मेदारी केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्त्ती) को दी गई है। पहले लिखित और फिर शारीरिक परीक्षा होगी। सिपाही के पद पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा।

बहाली से संबंधित विस्तृत जानकारी केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in/ से हासिल की जा सकती है.
आवेदन करने की तारीख

31 जुलाई से 30 अगस्त तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा.

लिखित के बाद होगी शारीरिक परीक्षा : सिपाही के पद पर बहाली के लिए पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। केवल लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार नहीं होगी। शारीरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। शारीरिक परीक्षा के तहत दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद की प्रतियोगिता होगी। इस बार की शारीरिक परीक्षा में बदलाव किया गया है। इसके लिए सरकार पहले ही नियम में परिवर्तन कर चुकी है।

100 अंक की होगी लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर अथवा समकक्ष स्तर का होगा. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. चार में से एक विकल्प का चयन करना होगा. दो घंटे की परीक्षा में एक-एक अंक के कुल 100 प्रश्न होंगे.

100 अंक की होगी  शारीरिक परीक्षा

शारीरिक परीक्षा भी 100 अंक की होगी. इसमें दौड़ के लिए 50, गोला फेंक के लिए 25 तथा ऊंची कूद के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं. समय के साथ अंक घटे और बढ़ेंगे. पांच मिनट में 1.6 मील की दूरी तय करने पर 50 अंक मिलेंगे. छह मिनट से अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे. 20 फीट से ज्यादा दूरी तक गोला फेंकने पर पूरे-पूरे अंक मिलेंगे. पांच फीट से अधिक ऊंची कूद के लिए 25 अंक दिया जाएगा. पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग मापदंड तय हैं.

bihar-police-recruitment
31 जुलाई से 30 अगस्त तक अभ्यर्थियों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन

सिपाही पद पर बहाली के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटर पास है। इंटरमीडिएट या समकक्ष डिग्री होने के बाद ही आवेदन कर सकते हैं। कुछ साल पहले तक दसवीं के आधार पर ही सिपाही की बहाली होती थी, पर अब इसके
इससे पहले वर्ष 2014 में बिहार पुलिस में 11 हजार 783 पदों पर सिपाही की बहाली का विज्ञापन निकला था। बहाली की प्रक्रिया 2015 में पूरी कर ली गई। उस वक्त बहाल हुए सिपाही अभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जल्द ही इनका प्रशिक्षण पूरा होनेवाला है। उस समय बहाल सिपाहियों को अभी 26 हजार 800 रुपये प्रतिमाह वेतन मिल रहा है।
बिहार पुलिस में सिपाही चालक के पद पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है। 1577 पदों के लिए शारीरिक परीक्षा हो चुकी है। शारीरिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का ड्राइ¨वग टेस्ट भी हो चुका है। अगस्त के दूसरे सप्ताह में चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित होने की संभावना है।

संवाददाता, ऋषभ अरोड़ा

Advertise with us