BSSC पेपर लीक : SIT गठित, CM नीतीश ने कहा दोषियों पर होगी जबरदस्त कार्रवाई

पटना : टाॅपर घोटाले की तरह बीएसएससी की परीक्षा के पेपर लीक मामले में भी विशेष जांच दल (एसआइटी) गठित कर िदया गया है. इसका नेतृत्व पटना के एसएसपी मनु महाराज करेंगे, जबकि आइजी नैयर हसनैन खां व डीआइजी शालीन मॉनीटरिंग करेंगे. इसके अलावा आर्थिक अपराध इकाई ने भी अपने स्तर से जांच शुरू की है. नवादा के वारिसलीगंज से रविवार को पकड़े गये सेटरों के मामले में 48 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिनमें 11 अभ्यर्थी हैं.

आइजी नैयर हसनैन खां ने कहा कि यह स्पष्ट है कि परीक्षा में अनियमितता हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर जांच में इस तरह की कोई बात सही पायी गयी, तो जबरदस्त कार्रवाई होगी. मालूम हो कि जब टॉपर घोटाले की एसआइटी ने जांच शुरू की, तो बिहार बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव ही इसके मास्टरमाइंड निकले थे.

अब तब दो चरणों की परीक्षा के पहले जिस प्रकार प्रश्नपत्र और आंसर ट्विटर व वाट्सएप पर वायरल हुए, उससे बीएसएससी की काफी किरकिरी हुई है. मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लिया है. सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि गया, नवादा समेत अन्य जगहों पर बीएसएसी की परीक्षा में गड़बड़ी हुई है, इसकी प्रारंभिक जानकारी मुझे मिली है. मैंने इस परीक्षा में हुई गड़बड़ी की गहराई से जांच का निर्देश मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और डीजीपी पीके झा को दिया गया है. सारे लोग सचेत हैं. जो बातें अभी तक सामने आयी हैं, उन पर अभी कुछ कहना उचित नहीं है. कोई भी व्यू लेने से पहले पूरे तथ्य की जानकारी और हर पहलू की जांच आवश्यक है. इसके लिए मुख्य सचिव व डीजीपी को विस्तृत दिशानिर्देश दिया गया है. अगर जांच में इस तरह की कोई बात सही पायी गयी, तो जबरदस्त कार्रवाई होगी.

पटना के एसएसपी करेंगे एसआइटी का नेतृत्व : मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद डीजीपी ने एसआइटी का गठन किया, जिसकी अगुआई एसएसपी मनु महाराज करेंगे. इसमें उनके साथ आठ पुलिस पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है. इनमें एएसपी राकेश दुबे, दानापुर के एसडीपीओ राजेश कुमार, एसआइयू के इंस्पेक्टर अमलेश कुमार, अगमकुआं के थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह, एसआइयू के एसआइ विनय कुमार, सुलेमान मुस्तफा, कुमार सौरव व शाहपुर के थानाध्यक्ष विकाश चंद्र यादव शामिल हैं.

आइजी ने कहा, परीक्षा में हुई है अनियमितता : पटना के जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने बताया कि यह स्पष्ट है कि बीएसएससी की परीक्षा में अनियमितता हुई है. एसआइटी इस बात की जांच करेगी कि कौन-कौन से गिरोह इस परीक्षा के दौरान सेटिंग या फिर पेपर लीक करने में लगे थे. सभी बिदुओं पर एसआइटी जांच करेगी. वह इसमें शामिल लोगों को तलाशेगी. फिर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

आयोग ने इंटरस्तरीय करीब 20 हजार पदों के लिए 29 जनवरी और पांच फरवरी को दो चरणों में परीक्षा आयोजित की है. अभी तीन चरणों की परीक्षा बाकी है. दोनों ही चरणों में परीक्षा शुरू होने के पहले ही आंसर वाइरल हो गये. दूसरे चरण की परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र और आंसर 15 से 20 हजार रुपये तक में बिक्री होने की सूचना मिलती रही. दूसरी ओर आयोग प्रश्न पत्र लीक होने से लगातार इनकार करता आ रहा है.

परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने बीएसएससी कार्यालय को घेरा, सचिव परमेश्वर राम और अध्यक्ष के पीए को पीटा
पटना : बीएसएसी की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने सोमवार को आयोग के कार्यालय के सामने दो घंटे तक हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने आयोग के सचिव परमेश्वर राम की पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने आये आयोग अध्यक्ष के पीए अनिल कुमार सिन्हा को भी छात्रों ने पीट दिया, जिससे उनकी नाक पर चोट लग गयी व खून निकलने लगा. इस दौरान छात्रों ने सचिव के निजी ड्राइवर ललन कुमार यादव को भी घायल कर दिया. मारपीट के दौरान पुलिस ने आइसा से जुड़े नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है. उसे देर शाम तक एयरपोर्ट थाने में रखा गया.

गेट पर ही घेर लिया : सचिव सुबह दफ्तर पहुंचे थे. पहले से प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित छात्र अध्यक्ष और सचिव को पेश करने की मांग कर रहे थे. जैसे ही वे नजर आये, उन्हें घेर लिया. वह छात्रों से बातचीत कर ही रहे थे कि भीड़ उग्र हो गयी और उनकी पिटाई कर दी. इस बीच पुलिस ने उन्हें निकाला, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया.

राबड़ी का काफिला भी रोका : प्रदर्शन के दौरान बीएसएससी की तरफ से जा रहे पूर्व सीएम राबड़ी देवी के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया और गाड़ी के शीशे के सामने नारे लगाये. इससे पहले कि छात्र उग्र होते, तैनात पुलिस बलों ने काफिले को सुरक्षित निकाला. इसके तुरंत बाद स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स की टीम प्रदर्शन स्थल पर भेजी गयी, जो शाम तक वहां तैनात रही.

छह नामजद व 50 अज्ञात पर प्राथमिकी : बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम के बयान पर एयरपोर्ट थाने में छह नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें आइसा व एबीवीपी के छात्र शामिल हैं. नामजद छात्रों में आकाश, बाबू साहब, रामजी यादव, टिंकू, नीतीश व नीरज कुमार शामिल हैं. परमेश्वर राम ने इन पर लाठी-डंडे , मुक्के-लात से पिटाई करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में एयरपोर्ट थाने में केस संख्या 18/17 दर्ज की गयी है और इसमें आइपीसी की धारा 147/109/353/323/325/308/504/506/34 व एससी-एसटी एक्ट की धाराएं लगायी गयी हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Advertise with us