जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर पाक घुसपैठिए को BSF ने मार गिराया, दो बंकर भी उड़ाए

कश्मीर के अरनिया सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया, वहीं बीएसएफ ने बुधवार रात पाक की दो चौकियां उड़ा दीं। बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से हुए सीजफायर वॉयलेशन में एक जवान शहीद हो गया था।

घुसपैठ की घटना पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से सांबा और हीरानगर सीमा पार से की गई फायरिंग के महज कुछ घंटे बाद सामने आयी है। सीमा पर से राजबाग इलाके में की अग्रिम चौकी पर  की गई उस फायरिंग में एक बीएसएफ कांस्टेबल आरपी हाजरा शहीद हो गए थे।

खबरों के मुताबिक, गुरूवार तड़के बीएसएफ के जवानों को ऐसा लगा कि कुछ गतिविधियां हो रही है और चार-पांच लोग एक साथ हैं जो कोहरे का फायदा उठाकर घुसपैठ करना चाह रहे हैं। जिसके बाद बीएसएफ की तरफ से कई गई फायरिंग में एक की मौत हो गई जबकि अन्य पाकिस्तान की तरफ भागने में कामयाब रहे।

बीएसएफ ने कहा कि बुधवार को पाक ने पहले छोटे हथियारों से गोलीबारी की, बाद में उन्होंने मोर्टार दागे। इसके जवाब में हमने पाक की दो अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया और उड़ा दिया। बीएसएफ जवानों की फायरिंग ने पाक की गोलीबारी को खामोश कर दिया।

Advertise with us