BSF के बेस कैंप पहुंचे अक्षय, कहा- देश के असली हीरो हैं आप

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जम्मू-कश्मीर स्थित बेस कैंप पहुंचे. यहां उन्‍होंने सीजफायर उल्लंघन और मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अक्षय ने कहा कि वो खुद को भाग्‍यशाली महसूस कर रहे हैं, जो उन्‍हें सैनिकों से मिलने का मौका मिला है.
अक्षय ने यहां सैनिकों से मुलाकात कर उन्‍हें रीयल हीरो बताया. उन्‍होंने कहा,’ मैं खुद को भाग्‍यशाली महसूस कर रहा हूं जो मुझे देश के सैनिकों से मिलने का मौका मिला. ऐसा मौका बहुत कम लोगों को मिल पाता है. मैंने खुद को हमेशा एक रील हीरो (फिल्‍म का हीरो) कहा है. देश के असली हीरो तो आपलोग हैं.’अक्षय ने दीवाली के मौके पर भी सैनिकों के नाम एक वीडियो शेयर कर उन्‍हें शुभकामनायें दी थी. वीडियो में उन्‍होंने कहा था,’ किसी भी त्‍योहार का सबसे अच्‍छा तरीका अपने परिजनों के साथ मनाना है. हमें अपने परिवार के साथ त्‍योहार मनाने को मौका आपकी (सैनिकों) की वजह से मिला है. आप हमारे बारे में बिना कुछ जानें हमसे प्‍यार करते हैं और हमारी सुरक्षा करते हैं. यह दीवाली मैं सारे सैनिकों को समर्पित करता हूं.’अक्षय खुद भी कई बार फिल्‍मों में सैनिक का किरदार निभा चुके हैं. अपनी पिछली फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ में उन्‍होंने एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभाया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

Advertise with us