बिहारः चीनी मिल में बॉयलर फटने से 4 मजदूरों की मौत, दर्जन भर घायल

बिहार के गोपालगंज में सासमुसा चीनी मिल में एक बड़ा हादसा हो गया है। मिल में बॉयलर फटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है और दर्जनभर मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अभी भी वहां कई मजदूरों के फंसे होने की खबर है। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है।

यह दुर्घटना बीती रात करीब सवा ग्यारह बजे की है। जब गन्ने की पेराई का काम चल रहा था। घटना के समय 100 कर्मचारी ऑन ड्यूटी तैनात थी। तभी बायलर टैंक में जाने वाली बायलर पाइप फट गया। पाइप के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाका से आसपास के कई मशीन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि जो लोग इस बायलर टैंक के पास काम कर रहे थे, उनकी मौत हो गई।
मौके पर कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। घटना की वजह ओवरहीटिंग बताई जा रही है।

सात दिन पहले भी हुआ था हादसा, पर नहीं चेता प्रबंधन 

मृतक कृपा यादव के बेटे अनिल कुमार यादव के मुताबिक सात दिन पहले भी हादसा हुआ था. जिसमे कई लोग जख्मी हो गए थे. बावजूद इसी जर्जर मशीन से जबरन काम करवाया जा रहा था.

ससामुसा चीनी मिल हादसे में चार लोगों के मरने की अधिकारिक पुष्टि की गई है. प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक घटनास्थल पर अभी भी कई शव पड़े हुए है. लोगों के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 9 के करीब है लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है.

बॉयलर से गर्म पानी का रिसाव हो रहा है. जिसकी वजह से घटनास्थल की दूसरी तरफ जाना मुश्किल है और यही वजह है कि मौत का सही आंकड़ा नहीं मिल रहा है.

गोपालगंज सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ ए. के. चौधरी के मुताबिक अस्पताल प्रशासन पूरी तरह चौकस है. यहां एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. घायलों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. अभी जो लोग घायल हुए हैं उनमे मोहम्मद हरुल, पारसनाथ प्रसाद, बिकरमा यादव, रविन्द्र यादव, मो. हसमुद्दीन, चंद्रदेव प्रसाद, बका यादव शामिल हैं

पटना मेडिकल रेफर
गोपालगंज सरकारी अस्पताल के अधिकारी के मुताबिक, 90 प्रतिशत से ज्यादा जले हुए 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति गंभीर है। कुछ को पीएमसीएच के लिए रेफर किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है और  मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

Advertise with us