यूपी और बिहार उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, जानें किसे कहां से मिला टिकट

उत्‍तर प्रदेश और बिहार में सत्‍तारूढ़ भाजपा ने तीन लोकसभा और एक विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्‍मीवादवारों की घोषणा कर दी है। योगी आद‍ित्‍यनाथ के मुख्‍यमंत्री और केशव प्रसाद मौर्य के उपतुख्‍यमंत्री बनने से गोरखपुर और फूलपुर की लोकसभा सीटें खाली हो गई थीं। भाजपा ने उपेंद्र शुक्‍ला को गोरखपुर और केएस पटेल को फूलपुर सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाया है। वहीं, पार्टी ने बिहार में अररिया लोकसभा सीट से प्रदीप सिंह को मैदान में उतारने का फैसला किया है, जबकि भभुआ विधानसभा सीट से रिंकी पांडे भाजपा उम्‍मीदवार होंगी। राजद नेता तस्‍लीमुद्दीन के निधन के बाद अररिया लोकसभा सीट खाली हो गई थी। वर्ष 2014 में मोदी लहर के बावजूद भाजपा प्रत्‍याश्‍ाी प्रदीप सिंह चुनाव नहीं जीत सके थे। राजद प्रत्‍याशी ने उन्‍हें डेढ़ लाख से ज्‍यादा मतों से हराया था। भाजपा ने एक बार फिर से प्रदीप सिंह को ही अपना उम्‍मीदवार बनाया है। भाजपा के लिए उत्‍तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर की लोकसभा सीटें बहुत महत्‍वपूर्ण हैं। गोरखपुर सीट से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ लगातार लोकसभा चुनाव जीतते रहे हैं। वहीं, फूलपुर की ऐतिहासिक सीट से केशव प्रसाद मौर्य ने जीत हासिल की थी। उपचुनावों के लिए 11 मार्च को मत डाले जाएंगे, जबकि 14 मार्च को काउंटिंग होगी।

उत्‍तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए मुख्‍य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पहले ही अपने-अपने उम्‍मीदवार घोषित कर चुकी है। ऐसे में भाजपा पर भी प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान करने का दबाव था। कांग्रेस ने सबसे पहले 16 फरवरी को अपने उम्‍मीदवार के नामों की घोषणा की थी। यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्‍बर ने ट्वीट कर पार्टी के राज्‍य महासचिव मनीष मिश्रा को फूलपुर और सुरहिता चटर्जी करीम को गोरखपुर से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की थी। मनीष मिश्रा वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारी जेएस मिश्रा के बेटे हैं। जेएस मिश्रा इंदिरा गांधी के निजी सचिव रह चुके हैं। वहीं, सुरहिता करीम पेशे से डॉक्‍टर हैं और गोरखपुर में नर्सिंग होम चलाती हैं। उन्‍होंने वर्ष 2012 में मेयर का चुनाव भी लड़ा था। वह दूसरे स्‍थान पर रही थीं। उनकी पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 18 फरवरी को गोरखपुर सीट के लिए पीस पार्टी और निषाद पार्टी के साथ गठजोड़ करने की घोषणा की थी। इसके बाद निषाद पार्टी के पमुख संजय निषाद के बेटे प्रवीण कुमार निषाद को उम्‍मीदावार बनाने की घोषणा की गई थी। सपा ने फूलपुर लोकसभा सीट से नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को मैदान में उतारा है।

Advertise with us