आम आदमी की बायोपिक-एस.पी. चौहान-ए स्ट्रगलिंग मैन

deepak-dua-1

-दीपक दुआ

 

अभिनेताओं, नेताओं, खिलाड़ियों या इतिहास के नायकों की बायोपिक के इस दौर में एक आम इंसान की बायोपिक क्यों? अभिनेता यशपाल शर्मा कहते हैं-‘‘क्यों नहीं? अगर वो इंसान समाज का नायक हो, उसने ऐसा कुछ किया हो जिससे समाज पर सकारात्मक असर पड़ा हो, समाज को दिशा मिली हो तो उस पर फिल्म बननी ही चाहिए ताकि सारा जमाना उसके बारे में जान सके और उससे प्रेरणा ले सके। आखिर बिहार के दशरथा मांझी पर भी तो फिल्म बनी थी न जिन्होंने पहाड़ तोड़ कर रास्ता बना दिया था। एस.पी. चौहान ने भी अपने क्षेत्र में नशामुक्ति और शिक्षा के प्रचार-प्रसार और बेटियों को आगे बढ़ाने में इतना ज्यादा योगदान दिया है कि मुझे लगता है कि यह फिल्म काफी पसंद की जाएगी।’’

s-p-chauhan-film-2
मौका था हरियाणा के करनाल में फिल्म ‘एस.पी. चौहान-ए स्ट्रगलिंग मैन’ के ट्रेलर लांच होने का जिसमें करनाल के समाजसेवी एस.पी. चौहान का किरदार जिम्मी शेरगिल ने और उनकी पत्नी का युविका चौधरी ने निभाया है। इनके अलावा फिल्म में यशपाल शर्मा की खासी अहम भूमिका है। फिल्म में दिल्ली रंगमंच के मशहूर कलाकार मोंटी बाबा भी हैं। फिल्म का निर्देशन किया है मनोज झा ने जो नामी निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के साथ उनकी कई फिल्मों में सहायक रह चुके हैं। 8 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में रिलीज किया गया। इस मौके पर एक रंगारंग कार्यक्रम में गायक सोनू निगम और लोकप्रिय पंजाबी गायिका मिस पूजा ने भी अपने गीत पेश किए। यशपाल शर्मा ने उम्मीद जताई कि इस फिल्म से हरियाणा में बनने वाली फिल्मों को विस्तार और स्थानीय प्रतिभाओं को हौसला मिलेगा।

s-p-chauhan-film-14 s-p-chauhan-film-13 s-p-chauhan-film-6

Advertise with us