बिहार: मुंगेर में 3 साल की बच्ची 110 फीट गहरे बोरवेल में गिरी

बिहार के मुंगेर जिले में 3 साल की बच्ची 110 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. हालांकि, उसे सुरक्षित निकालने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन जारी है. दरअसल, बिहार में मुंगेर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत मुर्गीयाचक मोहल्ला में मंगलवार को शाम में तीन साल की एक बच्ची घर के आंगन में एक बोरवेल में में गिर गई.

कोतवाली थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि बच्ची का नाम सन्नो है जो अपने ननिहाल आयी हुई थी. उन्होंने बताया कि बोरवेल में गिरी उक्त बच्ची जीवित है या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है. बच्ची लगभग 110 फुट गहरे वोरवेल में फंसी हुई है. राजेश ने बताया कि वोरवेल में आक्सीजन पहुंचाई गई है और उसे बचाने का प्रयास जारी है.

 वहीं, एसडीआरफ के संजीव कुमार ने कहा कि हमने बच्ची को ऑक्सीजन मुहैया कराई और उसकी सुरक्षा के लिए सारे इंतजाम किये. हमने रड प्लेस किया है ताकि वह और अंदर तक न गिर सके. उसे बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने में हमें और 4 घंटे लगेंगे.
screen-shot-2018-08-01-at-2-45-40-pm

Advertise with us