बिहार के 14 जिले बाढ़ के कहर को झेल रहे हैं

बिहार। बाढ़ से लोगों को बचाने का जिम्मा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना को मिला है. सूबे का कटिहार जिला भी बाढ़ से खासा प्रभावित है. बाढ़ के विकराल रूप के बाद इलाके में सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. सेना के मोर्चा संभालने से राहत और बचाव कार्ज़ में तेजी आई है. फिलहाल सेना की दो यूनिट कटिहार में बाढ़ ग्रस्त कदवा,आजमनगर,मीनापुर में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
सेना ने महानंदा नदी की जद में फंसे 1000 से अधिक लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है और लगातार राहत और बचाव का ये सिलसिला जारी है. कैप्टन गुरप्रीत सिंह और अंकुर शर्मा की अगुवाई में जवान बाढ़ ग्रस्त इलाके के लोगों के लिए किसी फरिश्ते की तरह काम कर रहे हैं. नवजात बच्चे को ले जाता सेना का अधिकारी सेना के ये जांबाज अब तक 2 महीने से लेकर 70 साल तक के वृद्धों को रेस्क्यू कर चुके हैं और लगातार लोगों को सुरक्षित इलाके तक पहुंचा रहे हैं.

Advertise with us