भागलपुर में मुहर्रम जुलूस में हाई टेंसन तार के गिरने से मौत की संख्या बड़कर हुई पाँच

संजीव मिश्रा, भागलपुर. मुहर्रम के तजिया जुलस में बिजली के हाई टेंसन तार गिरने से जुलूस में मृतकों की संख्या एक से बढ़कर पांच हो गयी है, अभी भी करीब 20 से 25 लोग घायल है. मरनेवालों की संख्या और बर सकती है. सही का इलाज मायागंज में चल रहा है. यह घटना कल शाम भागलपुर के गोराडीह प्रखंड के अगरपुर गाँव मे जुलस के ऊपर हाई टेंसन तार के कटकर गिरने की वजह से हुई.

स्थिति काफी तनावपूर्ण है, स्थानीय जिलाप्रशासन डीएम, एसएसपी घटना स्थल पहुँचे. इस घटना से गुस्साये लोगों ने जुलस को रोक रोड जाम कर दिया है, प्रशासन की लापरवहिंता सामने आ रही है. स्थानीय ग्रामीण का कहना यह है कि जुलूस को लेकर जब बिजली काट दी गयी थी, तो यहाँ के सीओ ने बिजली बहाल करवा दी. जबकि सीओ का कहना है कि जब बिजली काटी गई थी, तो भला मैं क्यों चालू करवाऊंगा? बरहाल जो भी हो समाचार लिखे जानेतक स्थिति काफी तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. ज्ञात हो कि इस घटना को सबसे पहले DBN ने चलाया था और लगातार अपडेट देता रहा.

Advertise with us