अठाली मोटर पुल के निर्माण के लिए आवेदन

UK Pull

काम बड़े हैं आपके,
जनता समझ न पाए।।
पुल बनाये आपने,
पवन लिए उड़ाए।।
पुलिया को मत छेड़िये,
नाजुक इसके अंग।।
कदम एक जो धर दिया,
गिर पड़ोगे संग।।
गिर पड़ोगे संग,
यहां से जल्दी खिसको।।
सरकारी निर्माण है ये,
इसको दूर से ही देखो।।
एक कवि की ये कविता व्यंग्य उत्तराखंड और उत्तरकाशी में करोड़ों रुपयों की लागत से बन रहे पुलों पर सटीक बैठती हैं जो बनते ही टूट रहे हैं, धराशायी हो रहे हैं और यहां एक नहीं दर्जनों घटनाएं पिछले 7 वर्षोँ में हो चुकी हैं. अधूरे तिलोथ पुल के बाद हाल ही में अधूरे अठाली पुल जिसका कार्य आजतक शुरू नही हो सका, जो आज तक उत्तरकाशी के विकासपुरुषों के लिए और सरकारों के लिए भी एक अभूझ पहेली बनकर रह गई है. क्योंकि इन घटनाओं और जनता की पीड़ा व समस्याओं से सरकार को जिम्मेदार लोगों द्वारा अवगत ही नही कराया जाता है.

UK pull

पुरानी घटनाओं की बात करें तो 23 मई 2016 को जब उत्तरकाशी घाटी में एक घंटे तक तेज हवाएं चली थी, जिसमे
किसी का छप्पर ही उखड़ जाता है, तो किसी को छप्पर आपदा फाड़ कर रख देती है. यही अपने उत्तरकाशी में हो रहा है।।
गंगा भागीरथी पर अठाली के पास NBCC द्वारा 10 करोड़ की लागत से बनने वाला भारी भरकम 400 टन वज़नी मोटर पुल, किसी तिनके की तरह बिखर कर नदी में जा गिरा. उस वक़्त आपदा और आंधी तूफ़ान को बहाना बनाया गया. लेकिन इससे पहले भी NBCC द्वारा असीगंगा पर बनाया जा रहा 4 करोड़ की लागत वाला पुल डिगिला पुल भी वर्ष 2105 में धड़ाम से जा गिरा था, तब तो न आंधी थी, न तूफान… फिर डिगिला पुल क्यों गिरा था? और सरकार ने क्या कार्यवाही की?
बताते चलें कि नदी और घाटी में बनने वाले पुलों की तकनीकी और डिजाइनिंग इस तरह से की जाती है कि तेज़ आंधी तूफ़ान और चक्रवाती तूफानों को भी बर्दास्त करने में सक्षम हो. फिर इस पुल पर तकनीक क्यों मात खा गई?

UK pull

बहरहाल कांग्रेस सरकार की तरफ से बयान आया था कि FIR दर्ज होगी, जांच होगी, वगैरह वगैरह… डिगिला पुल गिरने पर भी इसी तरह का बयान आया था. 23 मई 2106 के बाद अठाली पुल एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बना था. लेकिन ढाई साल बाद भी आज भी अठाली पुल का कार्य बंद पड़ा है.
अतः प्रदेश के अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से निवेदन है कि इस 6 करोड़ की लागत से बनने वाले अधूरे तिलोथ पुल व 10 करोड़ की लागत से बनने वाले अठाली मोटर पुल की तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें, ताकि जनता को सहूलियत मिल सके.

 

Advertise with us