क्या कहते हैं आपके सितारे 2019- जानिए आचार्य गोकुल से

आचार्य गोकुल

मेष- चू, चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,आ

इस वर्ष यदि आप अपने करियर मे अधिक मेहनत करते है तो आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, वरना परिणाम मिलेजुले ही रहेंगे, नौकरी में पदोन्नति के योग हैं, आपके सीनियर आपके काम आपकी मेहनत से प्रभावित होंगे, सहकर्मियों से बना कर चले सावधान रहें आपके खिलाफ साजिश हो सकती है,ऑफिस पोलटिक्स से दूर रहे!अपने काम के कारण आप घर से दूर जा सकते है, विदेश भी जा सकते है|
अपने खर्चो पर आपको कन्ट्रोल रखना होगा, वरना आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है, निवेश सोच विचार कर करें धोखे की सम्भावना है, स्टॉक मार्केट में हानि हो सकती है,विशेषज्ञ की सलाह से निवेश करे।
पारिवारिक जीवन मे सुख शांति बनी रहेगी, घर परिवार में मांगलिक कार्य का योग है, समाज मे आपके परिवार के मान सम्मान में वृद्धि होगी।
वैवाहिक जीवन उत्तम रहेगा, जीवनसाथी से तालमेल अच्छा रहेगा, जिन दंपति को सन्तान की चाह है उन्हें संतान प्राप्ति हो सकती है।
प्रेम संबंधों में इगो प्रॉब्लम आ सकता हैं, रिश्ते में पारदर्शिता बना कर रखें।
स्वास्थ्य के प्रति आपको जागरूक रहना होगा, अपनी जीवनशैली में आपको सुधार लाना होगा।
उपाय-:
1-प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
2-शनिवार को शनि मंदिर दर्शन करें।
3-जरूरतमंद को जूते भेंट करें।
4-गुरुवार का व्रत करें।
 वृषभ– ई,ऊ,ए,ओ,वा,वी,वू,वे,वो
ग्रह गोचर के अनुसार इस वर्ष करियर में आपको कुछ परेशानी और बाधाओ का सामना करना पड़ सकता है, कड़ी मेहनत और पॉजिटिव व्यवहार से आप आसानी से जीत जाएंगे। आपको अपने गुस्से पर कन्ट्रोल करना होगा,वरना आपका नुकसान हो सकता है। आपको अपनी इमेज पर खास ध्यान देना होगा,बदनामी हो सकती हैं, लेनदेन सोच समझ कर करें, धोखाधड़ी की हो सकती हैं।
जीवनसाथी मतभेद हो सकते है अनबन हो सकती है, अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, घर परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा के योग है, घर परिवार में शुभ कार्य हों सकता है।
प्रेम संबंधों में लव रोमांस बढेगा, विवाह संबंधी बात घर मे कर सकते है, बड़ो का आशिर्वाद मिलेगा।
स्वास्थ्य के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। नियमित रूप से व्यायाम ध्यान करें, डॉक्टर से नियमित चेकअप कराते रहे। मशीन,वाहन इत्यादि चलाते समय सावधान रहें, चोट लग सकती है।
उपाय-:
1-गाय की सेवा करें।
2-शनिमंदिर दर्शन करें।
3-शनि सतोत्र का पाठ करें।
4-गुरुवार को गाय को भिगी हुई चने दाल खिलाएं।

मिथुन का,की,कू,ध,छ,के,को,ह

करियर के लिए यह वर्ष आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, अपनी कड़ी मेहनत व लगन से आप अच्छी तरक्की कर सकते है, आपके सीनियर की सलाह आपके काम आएगी, आपके सीनियर आपके काम की तारीफ करेंगें। इस वर्ष आप पैसे कमाएंगे और बचायेंगे भी, कामकाज के सिलसिले में आपकी महत्वपूर्ण यात्राएं होंगी जिनका लाभ आपको मिलेगा।
घर परिवार थोड़े बहुत मतभेद रहेंगें, जिनको मिल बैठकर सुलझा ले, ज्यादातर घर मे वातावरण सुखद रहेगा।
प्रेम सम्बंधो के लिए यह वर्ष ख़ुशनुमा रहेगा, आप अपने पार्टनर के साथ आंनद का समय बिताएंगे।
सेहत के मामले में आपको इस वर्ष दाद,खाज,खुजली, मुहांसों जैसे रोगों का सामना करना पड़ सकता हैं, सावधानी बरतें, विशेषज्ञ की सलाह ले।
उपाय-
1-नियमित रूप से दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
2-गाय को हरा चारा व हरी सब्जियां खिलाएं।
3-अपनी बहन, बुआ,मौसी, यथाशक्ति उपहार दे।
4-नारी शक्ति का सम्मान करें।
कर्क–  ही,हू,है,हो,डा,डी,डू,डे,डो
नॉकरीपेशा व व्यापारी दोनो के लिए ही यह वर्ष शुभ रहेगा, प्रमोशन के योग है,नया बिजिनेस शुरू कर सकते है, अपने बिजिनेस का विस्तार कर सकते है। आर्थिक रूप से आप पहले से मजबूत होंगे, धन लाभ होगा,आय के नए साधन बनेंगे। मान सम्मान में वृद्धि होगी। बस सावधानी ये रखनी है कि बिना सोच विचार के करियर और निवेश सम्बंधी निर्णय न ले, जल्दबाजी न करे।
आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, घर मे सुख समृद्धि आएगी,घर परिवार में शुभ मांगलिक कार्य होने के योग है, वाहन खरीदने के योग हैं, प्रोपर्टी खरीदने के भी योग हैं। भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा,
प्रेम संबंधों में इस वर्ष मधुरता बढ़ेगी, आपका रिश्ता मजबूत होगा, दोनो में प्रेम व विश्वास बढेगा।
इस वर्ष जितना हो सके मानसिक तनाव से बचे, थकान व तनाव से आपकी तबियत खराब हो सकती हैं। कोई पुरानी बिमारी आपको इस वर्ष आपको परेशान कर सकती है, संयमित दिनचर्या अपनाएं।
उपाय-:
1-शिवलिंग पर नियमित रूप से जल अर्पित करें।
2-योग्य ज्योतिषी से परामर्श कर मोती धारण करें।
3-मंगलवार, शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
सिंह–  मा,मी,मू,मो,टा,टी,टू,टे
कार्यक्षेत्र आपकी मेहनत और लगन से आप नया मुकाम बनायेंगे आपको बिजिनेस में नए अवसर प्राप्त होंगें, आपको नयी अच्छी नॉकरी का अवसर प्राप्त होगा, आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, विदेश सबंधी कार्यो में सफलता मिलेगी, आपके सीनियर आपकी सराहना करेंगें, आपको पदौन्नति के अवसर मिलेंगे, आपको ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहना होगा अन्यथा आपकी छवि खराब हो सकती हैं, आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी, सावधान रहें, किसी तरह के विवाद में न पड़े।
घर परिवार में सुख शान्ति का माहौल रहेगा, घर मे नई खुशियां आयेगी, परिवार संग आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं, घर मे शुभ मांगलिक कार्य होने के योग है, परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम व एकता बढ़ेगी।
प्रेम संबंधों में गलतफहमी पैदा हो सकती हैं, जिसके कारण रिश्ते में खटास आ सकती है, गलतफहमी को मिल बैठकर दूर करें, क्रोध से रिश्ता खराब ही होगा, नए सम्बंधो में जल्दबाजी न दिखाए, अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें, इस वर्ष अविवाहित जातको के विवाह का योग हैं।
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, योग व ध्यान से आपका तन और मन स्वस्थ रहेगा, आँखों से सम्बंधित समस्या हो सकती हैं, सावधान रहें।
उपाय-:
1-सूर्य को जल प्रतिदिन जल अर्पित करें।
2-मंगलवार के दिन हनुमान मन्दिर दर्शन करें।
3-रविवार के दिन जरूरतमंद लोगो की यथाशक्ति मदद करें।
4-आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।
कन्या  ढो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
इस वर्ष करियर में आपको मिलेजुले परिणाम मिलेंगे, कभी आपको सफलता मिलेगी, कभी आपके हाथ निराशा लगेगी, आपके कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे है, आपके धैर्य, मेहनत व कुशल सवांद शैली से आपको धीरे धीरे सफलता प्राप्त होगी, आपकी आर्थिक सिथति पहले से बेहतर तो होगी किन्तु आपके खर्चे भी बढ़ने वाले है, स्टॉक मार्केट में सोच विचार कर निवेश करें लाभ होगा।
घर परिवार में आपको शान्ति बना कर रखनी होगी, पिता से मतभेद हो सकते है, व्यर्थ की बहस न करें,माता पिता के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा, बाहर के लोग आपके परिवार के मतभेद का लाभ उठा सकते हैं। सावधान रहे।
प्रेम संबंधों में भी सवांद कायम रखे, बात बात नाराज न हो, अपने पार्टनर को बराबर अहमियत दे, इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा, वरना आपका रिश्ता टूट सकता है, बातचीत ही समाधान है।
स्वास्थ्य आपका अच्छा रहेगा, परन्तु आपको ऊर्जा की कमी महसूस होगी, थकान भी रहेगी, स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं।
धूम्रपान, मदिरा के सेवन से बचें।
उपाय-:
1-गाय की सेवा करें, हरा चारा, हरी सब्जियां खिलाएं।
2-किन्नर को वस्त्र भेंट करें।
3-कुते को दूध, रोटी खिलाएं।
4-भैरव मंदिर दर्शन करें।

तुला  रा,री,रु,रे,ता,ती,तू,ते

इस वर्ष आपको करियर में सुखद परिणाम प्राप्त होंगें, नॉकरी और बिजिनेस में आपको उम्मीद से बढ़कर लाभ होगा, आपको नई सोच के साथ काम करना होगा, सहकर्मियों, सहयोगियों के भरोसे न रहेआपको अपेक्षित मदद नही मिलेगी, खुद पर भरोसा रखें, आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे, आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बहुत बेहतर होगी, नॉकरी में प्रमोशन के योग है, आपकी भागदौड़ और यात्रा बढ़ेगी। नया वाहन खरीदने के योग है, निवेश सोच समझ कर करें।
घर परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा, परिवार में मांगलिक कार्य होगा,घर मे नए सदस्य का आगमन होगा, घर परिवार में हर्षोउल्लास का माहौल रहेगा, जीवन साथी से मन मुटाव हो सकता है, वाणी पर नियंत्रण रखें, माताजी की सेहत का ख्याल रखे!
इस वर्ष आपकी लव लाइफ बेहतर होगी, नये रिश्ते की शुरुआत होगी, आपके पार्टनर के साथ आपका बढ़िया तालमेल रहेगा, इस वर्ष आपके प्रेम विवाह होने के योग है!
इस वर्ष आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा, पुरानी बीमारी से आपको छुटकारा मिलेगा, आप अपनी सेहत पर, फिटनेस पर ध्यान देंगे, तनाव से बचे, योग व ध्यान से अपने तन मन को मजबूत रखे!
उपाय-:
1-शनिवार के दिन शनिदेव को तेल अर्पित करें।
2-माँ दुर्गा के किसी भी रूप की आराधना करें।
3-गाय को आटे का पेड़ा खिलाएं।
4-कन्याओं को मिठा खिलाएं, उनका आशीर्वाद ले।

वृश्चिक–  तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू

करियर के लिहाज से यह वर्ष आपके लिए शानदार रहने वाला है व्यापार, व्यवसाय में आपको लाभ होगा, नॉकरी में आपको प्रमोशन मिलेगा, सैलरी में वृद्धि होगी, नई नॉकरी का ऑफर भी आपको मिलेगा, आपके विदेश जाने के भी योग है, आपके सीनियर्स आपको भरपूर सहयोग मिलेगा, आपके काम आपकी मेहनत की सराहना होगी, अपने सहकर्मियों पर ज्यादा भरोसा न करे, उनसे कम मदद ले, आपकी कामयाबी से उनको तकलीफ होगी, ऑफिस पोलटिक्स में न पड़े, फालतू के विवाद से दूर रहे,
घर परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा, पर परिवार के सदस्यों में अच्छा तालमेल रहेगा, घर मे वाहन आने के योग है, जमीन जायदाद में वृद्धि होगी, घर मे शुभ मांगलिक कार्य होने के योग है!
इस वर्ष आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, प्यार बढेगा! अपने जीवनसाथी की सेहत का खयाल रखें।
प्रेम संबंध के लिए यह वर्ष उत्तम रहेगा, अपने लव पार्टनर के आप अच्छा वक़्त बिताएंगे, आपके रिश्ते में मजबूती आएगी, प्रेम विवाह के योग इस वर्ष बन रहे हैं।
इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य का ज्यादा ख़्याल रखना होगा, बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें, इस वर्ष आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है, डॉक्टर, दवाई, चेकअप में लापरवाही न करें।
उपाय-:
1-हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करें।
2-माथे, जीभ, और नाभि पर केसर का तिलक लगाएं।
3-दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
4-मछलियों को दाना या आटे की गोलियां बुधवार को डालें।
धनु–  ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे
यह वर्ष करियर में आपको मिलेजुले परिणाम देगा, आपके करियर में उतार चढ़ाव रहेंगें, इस वर्ष आपको अधिक मेहनत व धैर्य की जरूरत है, आपकी ईगो भी प्रॉब्लम दे सकती है, असफलता, निराशा त्याग कर आप दुगनी मेहनत करें, आपको तरक्की जरूर मिलेगी, सहकर्मियों की मदद मिलेगी, प्रमोशन होने के भी योग है, आपके सिनियर्स का आपको सहयोग मिलेगा
इस वर्ष आपको अपने खर्चों का ध्यान रखना होगा, आमदनी और खर्चे आपको बैलैंस करने होंगे, स्टॉक मार्केट में सोच विचार कर निवेश करें ,लाभ होगा, आपके परिजनों से आपको मदद मिलेगी!
अपने काम में व्यस्त रहने की वजह से आप अपने परिवार को कम समय दे पाएंगे, आपको काम और परिवार में तालमेल बनाना होगा, जीवनसाथी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझे,इससे आपके पारिवारिक जीवन मे सुख शांति बनी रहेगी, परिजनों के संबंध आपस मे प्रेमपूर्ण रहेंगे!इस वर्ष सन्तान सुख के योग बन रहे है, यदि आप अविवाहित है तो आपके विवाह के योग है!
प्रेम संबंध के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा, आप अपने लव पार्टनर के साथ अच्छा वक़्त बिताएंगे, अपने प्रेम जीवन के प्रति आप गंभीर रहेंगें, आपके संबंध पहले से ज्यादा मजबूत होंगें!
आपका स्वास्थ्य इस वर्ष मिलाजुला रहेगा, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, ज्यादा मानसिक तनाव न ले, आपकी सेहत पर तनाव का असर हो सकता है, स्वस्थ जीवन शैली अपनाये!
उपाय-:
1-किसी निर्धन ब्राह्मण को यथाशक्ति दान दे!
2-पीपल के वृक्ष को नियमित रूप सींचे!
3-केसर का तिलक प्रतिदिन माथे पर लगायें।

मकर–  भो,जा,जी,खी,खू,खो,गा,गी

करियर के लिये यह वर्ष बढ़िया रहेगा, आपको तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे, नॉकरी में प्रमोशन के योग है,आपके सिनियर्स आपकी सराहना करेंगें, आय में वृद्धि होगी, आपकी मनपसंद जगह पर आपका ट्रांसफर हो सकता है, विदेश जाने के योग भी है, बिजिनेस में धन लाभ होगा, आय के नए साधन बनेगें, स्टॉक मार्केट सोच विचार कर निवेश करें, नुकसान हो सकता हैं,पार्टनरशिप में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, धोखा हो सकता है, हर काम अच्छे से लिख पढ़ कर करें, हस्ताक्षर करने से पहले कागजात पढ़ ले!
घर परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा, घर मे खुशहाली आएगी, परिजनों के बीच प्रेम प्यार बढेगा, घर मे मांगलिक कार्य होने के योग हैं, जीवनसाथी और आपके बीच बढ़िया तालमेल रहेगा, जीवनसाथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा!
प्रेम संबंध के लिए यह वर्ष आपके लिए बढ़िया रहेगा, इस वर्ष अपने प्रेम संबंध को आप विवाह का रूप दे सकते है, आपका संबंध पहले से ज्यादा मजबूत होगा!
इस वर्ष आपको स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा, आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है, खाने पीने में परहेज रखें, हैल्थी खाना खाएं, स्मोकिंग, ड्रिंकिंग से दूर रहें!
उपाय-:
1-शिवलिंग पर नियमित रूप से दूध व जल अर्पित करें!
2-दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।!
3-मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर दर्शन करें!

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा

करियर के लिए यह वर्ष आपके लिए शानदार रहने वाला है, आपकी मेहनत आपके निर्णय आपके करियर को नई ऊंचाई देंगे
नॉकरी में आपको प्रमोशन मिलेगा, आय में वृद्धि होगी, सिनियर्स आपकी सराहना करेंगे, आपकी मदद करेंगे, सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, बिजनेस में आय के नए साधन बनेंगे, खर्च सोच विचार कर करें, इस वर्ष नया वाहन ले सकते हैं, घर का निर्माण करवा सकते हैं!
घर परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा, घर मे मांगलिक कार्य होने के योग हैं, परिवार में कोई नया सदस्य आ सकता है, परिजनों सहयोग रहेगा, प्रेम प्यार बढ़ेगा!
जीवनसाथी से आपके मतभेद हो सकते है, वैवाहिक जीवन मे आपको असंतोष हो सकता हैं, विवादों से बहस से बचे, क्रोध पर वाणी पर नियंत्रण रखें!
प्रेम संबंध इस वर्ष बेहतर रहेंगें, साथ ही प्रेम संबंध में कन्फ्यूजन और गलतफहमी पैदा हो सकती है, मिल बैठकर गलतफहमी दूर करें, अपने लव पार्टनर को आप इस वर्ष लाइफ पार्टनर बना सकते है, रिश्ते में पारदर्शिता रखें!
इस वर्ष आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, ऊर्जावान रहेगें, वाहन चलाते समय सावधान रहें, किसी प्रकार के नशे से दूर रहें!
उपाय-:
1-शनिवार के दिन शनि मंदिर जाये!
2- शुक्रवार के दिन तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं!
3-दुर्गा चालीसा का पाठ करें!

मीन– दी,दू,घ,झ,दे,दो,त्र,चा,ची

करियर के लिए यह वर्ष आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा, आपकी मेहनत और ईमानदारी आपको कार्यक्षेत्र में नई पहचान देगी, आपके प्रोमोशन के योग है, आय में वृद्धि होगी, आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, आपके व्यापार में विस्तार होगा, सोच विचार कर लिए जोखिम से आपको लाभ होगा, धन कमाने के आपको अनेक अवसर प्राप्त होंगे, साथ ही आपके खर्चों में भी वृद्धि होगी, स्टॉक मार्केट में सोच विचार कर नीवेश करें, हानि हो सकती है, पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है, कानूनीविवाद से दूर रहे, आपका नुकसान हो सकता हैं!
घर परिवार में सुख शांति में समस्या हो सकती है, परिजनों में मतभेद हो सकते है, आपको शांति से तालमेल बनाना होगा, मित्रो से ज्यादा आपको रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा, आप अपने घर मे सुख शांति का वातावरण बनाने में कामयाब होंगे,
साथ ही आपको जीवनसाथी से भी मतभेद दूर करने होंगे, उनके साथ मित्रता पूर्ण रिश्ता बनाएं!
आपको इस वर्ष अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा, पेट संबंधित रोग हो सकता है, खाने पीने में सावधानी रखें, तनाव कम ले, योग ध्यान, सैर इत्यादि करें, लाभ होगा!
उपाय-:
1-हल्दी का तिलक मस्तक पर लगाएं!
2-हनुमान चालीसा का पाठ करें!
3-शिवलिंग पर जल चढ़ाएं!

व्यक्तिगत प्रश्नों के उत्तर के लिए संपर्क करें |

आचार्य गोकुल

8130691561

आप अपने प्रश्न हमें मेल भी कर सकते है

bolbindaasss@gmail.com

Advertise with us