अर्जुन तेंदुलकर का अंडर-19 टीम में हुआ सिलेक्शन

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन घरेलू क्रिकेट में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. 17 वर्षीय अर्जुन को अब मुंबई अंडर-19 टीम के लिए चुना गया है, जो आगामी शनिवार को आयोजित होने वाली जेवाई लेले ऑल इंडिया अंडर-19 इंवीटेशनल वनडे टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. इससे पहले अर्जुन मुंबई के लिए अंडर-14 और अंडर-16 टीम में भी खेल चुके हैं.

अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और हाल ही में उन्हें इंग्लैंड टीम के नेट में अभ्यास करते हुए देखा गया था. इस दौरान विकेट कीपर और बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अर्जुन की यॉर्कर गेंदों पर परेशान होते नजर आए थे. इससे पहले भी अर्जुन कई बार अंग्रेज टीम के साथ नेट प्रैक्टिस में शामिल रहे हैं. जेवाई लेले वनडे टूर्नामेंट आगामी 16 सितंबर से बड़ोदा में शुरू होगा और यह 23 सितंबर तक चलेगा.

मुंबई अंडर-19 टीमः अग्नि चोपड़ा, दिव्यांश सक्सेना, भूपेन लालवानी, अंजदीप, सागर छाबड़िया, शोएब खान, सत्यलक्ष जैन, वेदांत मुर्कर, ध्रुव ब्रिद, तनुष कोटियान, नकुल मेहता, फरहान काजी, अथर्व अंकोलेकर, अभिमन्यु वशिष्ठ, अर्जुन तेंदुलकर, सक्षम पाराशर, सक्षम झा और सिल्वेस्टर डिसूजा.

इससे पहले पिछले साल जून में वेस्ट जोन की अंडर-16 टीम में अर्जुन तेंदुलकर के चयन पर सोशल मीडिया में विवाद छिड़ गय था. इसके बीच प्रणब धनावड़े ने अर्जुन का समर्थन किया था. यह विवाद वेस्ट जोन की अंडर 16 टीम के चयन के बाद हुआ. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने प्रणब के टीम में शामिल नहीं होने पर सवाल उठाए.

प्रणब ने एक समाचार वेबसाइट से कहा कि उनका रिकॉर्ड बनने से पहले ही मुंबई अंडर-16 की टीम बन चुकी थी. वेस्ट जोन की टीम का चुनाव मुंबई और राज्य के मैचों के प्रदर्शन के आधार पर होता है. प्रणब बताते हैं, ‘अर्जुन ने राज्य के सभी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसलिए उनका चयन हुआ. मैंने अर्जुन को इसकी बधाई भी दी थी. अब मुझे अंडर 19 में चुने जाने की उम्मीद है.’

वहीं, प्रणब धनावड़े के पिता प्रशांत धनावड़े ने कहा कि उनके बेटे और अर्जुन को लेकर सोशल मीडिया में गलत खबर फैलाई जा रही है. थाणे में ऑटो रिक्शा चलाने वाले प्रशांत कहते हैं कि उनके बेटे के रिकॉर्ड के पहले ही मुंबई की टीम चुनी जा चुकी थी. जिसे मुंबई अंडर-16 में खेलने का मौका मिलता है, वही बाद में जोनल के लिए चुना जाता है. प्रशांत के अनुसार प्रणब ने मुंबई नहीं खेला था, तो जोनल के लिए चुना जाना संभव ही नहीं था.

आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर का चयन नवंबर 2015 में मुंबई अंडर-16 टीम में हो गया था. अर्जुन का चयन टीम में हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर हुआ है. वे बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी और बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हैं.

वहीं, जनवरी 2016 में मुंबई के एचटी भंडारी इंटर स्कूल कप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रणब ने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी. उन्होंने 323 गेंदों पर नाबाद 1009 रन बनाए. इसके बाद वे चर्चा में आ गए थे. प्रणब की इस पारी के बाद सचिन तेंदुलकर ने उनसे मुलाकात भी की थी और उन्हें एक बल्ला भेंट किया था. प्रणब अपनी टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं. साथ ही वे विकेटकीपिंग भी करते हैं.

Advertise with us