लखनऊ में शाह का दौरा ,सपा को झटका

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही समाजवादी पार्टी को लगे बड़े झटके। समाजवादी पार्टी के दो बड़े नेताओं ने MLC पद से इस्तीफा दे दिया है। समाजवादी पार्टी के एमएलसी बुक्कल नवाब और एमएलसी यशवंत सिंह ने विधान परिषद के सभापति को इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं सूत्रों केहवाले से मिली जानकारी के अनुसार इन दो नेताओं के अलावा समाजवादी पार्टी के एक और एमएलसी के साथ 3 विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

अब यह जानकारी आ रही है कि इन दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब अपनी पार्टी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कुछ समय में अखिलेश यादव बुक्कल नवाब से मुलाकात कर सकते हैं।

इन इस्तीफे के बाद, उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है। प्रदेश में बीजेपी का दबदबा बढ़ाने के लिए पार्टी लगातार प्रयास कर रही है।

बता दें कि एमएलसी के इस्तीफे से खाली हुए पदों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा एमएलसी के तौर पर सदन में जाएंगे। फिलहाल ये तीनों किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।

यूपी में हाल फिलहाल में एमएलसी के चुनाव नहीं होने हैं। इसलिए ये तीनों रिक्त हुए पदों पर ही विधान परिषद में एंट्री करेंगे।

Advertise with us