झारखंड कोर्ट के आदेश के बाद लालू यादव को मिली अस्पताल से छुट्टी, जाना होगा वापस जेल

चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को मुबंई के एशियन हार्ट हास्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया है। झारखंड कोर्ट ने शुक्रवार को लालू यादव की जमानत की मांग को ठुकरा दिया था।

इसे भी पढ़ें:लंदन दौरे पर राहुल गांधी, 2014 लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर किया खुलासा

चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने अपनी स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट से तीन माह तक के लिए बेल की मियाद बढ़ाने की मांग की थी मगर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए इससे इनकार कर दिया।

कोर्ट ने जमानत की मांग को अस्वीकार करते हुए लालू को तीस अगस्त तक सरेंडर करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि चारा घोटाले में
लालू यादव को सजा सुनाई गई है।
इस कारण उन्हें जेल में रहना है मगर स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण पहले उन्हें रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था बाद में मुबंई के एशियन हार्ट हास्पीटल में भर्ती कराया गया जहां से आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Advertise with us