16 दिन बाद लोगों को मिली ये कैसी राहत, पेट्रोल और डीजल 1 पैसे सस्ता हुआ

नई दिल्ली: 16 दिन बाद पहली बार पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में कुछ गिरावट आई है. पेट्रोल के दाम में मात्र 1 पैसे प्रति लीटर जबकि डीज़ल की क़ीमत में भी मात्र 1 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 69 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर है. जबकि यह मंगलवार को पेट्रोल के दाम 78 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर था और डीजल के दाम 69.31 रुपये प्रति लीटर थी. गौरतलब है कि सुबह यह खबर आ रही थी कि पेट्रोल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर जबकि डीज़ल की क़ीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.

आपको बता दें कि मंगलवार को लखनऊ में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डॉलर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोल-डीजल के दाम चढ़े हैं लेकिन केन्द्र सरकार पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों को कम करने में लगी हुई है.

बुधवार को पेट्रोल  के दाम 
दिल्‍ली – 78.42
कोलकता – 81.05
मुंबई – 86.23
चेन्‍नई – 81.42

बुधवार को डीजल के दाम
दिल्‍ली – 69.30
कोलकता – 71.85
मुंबई – 73.78
चेन्‍नई – 73.17

इससे पहले पेट्रोल-डीज़ल पिछले 15 दिनों से लगातार महंगा होता जा रहा था लेकिन सरकार पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स घटाने को तैयार नहीं है. पेट्रोल डीज़ल पर सब्सिडी ख़त्म करने की सिफ़ारिश 8 साल पहले मशहूर अर्थशास्त्री किरीट पारीख़ ने की थी. पारीख़ के सुझाव का ही असर था कि धीरे-धीरे ये सब्सिडी ख़त्म हुई. अब 2018 में तेल संकट पर किरीट पारीख़ नया फॉर्मूला लेकर आए हैं.

भारत सरकार तेल पर एक्साइज़ डयूटी एक रूपया घटाए, दिल्ली सरकार 4% वैट कम करे तो पेट्रोल चार रूपया तक सस्ता हो सकता है.’ पारीख का ये भी सुझाव है कि एलपीजी सिलिंडर पर अमीरों को सब्सिडी बंद की जाए. एनडीटीवी ने जब उनसे पूछा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर एक रूपया एक्साइज़ ड्यूटी घटाने से सरकार को करीब 13,000 करोड़ रूपये का राजस्व का नुकसान होगा तो उन्होंने कहा कि भारत सरकार अगर अमीरों को एलपीजी सब्सिडी पूरी तरह से बंद कर दे तो इस नुकसान की भरपाई हो जाएगी. पारीख के मुताबिक करीब 30% लोग अब भी भारत में हैं जिन्हें एलपीजी सब्सिडी की ज़रूरत नहीं है लेकिन वे इसका लाभ उठा रहे हैं.

उधर मंगलवार को पेट्रोल के दाम लगातार सोलहवें दिन बढ़ गए. दिल्ली में 14 मई, 2018 को पेट्रोल की कीमत 74.80 रुपये प्रति लीटर थी जो 29 मई, 2018 को बढ़कर 78.43 प्रति लीटर हो गई. यानी 3.63 रुपये लीटर की बढ़ोत्तरी (4.85%) हुई. यही हाल डीज़ल की कीमतों का भी रहा. 16 दिन में डीज़ल तीन रुपये लीटर से भी ज़्यादा महंगा हो गया. दिल्ली में डीजल 14 मई, 2018 को 66.14 रुपये लीटर था जो 29 मई, 2018 को बढ़कर 69.39 रुपये लीटर हो गया यानी
3.25 रुपये लीटर की बढ़ोत्तरी (4.92%) हुई. इधर अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दाम भी कुछ नरम पड़े हैं. सरकार को अब आने वाले दिनों में तेल के दाम और गिरने का इंतज़ार है.

Advertise with us