अभिनेता राजेश सिंह एक साल बाद मां से मिले

कोरोना काल के बाद काम की व्यवस्तता से समय निकाल कर अभिनेता राजेश सिंह अपने परिवार से मिलने और उनके साथ समय बिताने गांव पहुंच गए हैं। आपको बता दू की अभिनेता राजेश सिंह बिहार के रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के भानपुर गाँव के रहने वाले हैं। राजेश सिंह ने इसी गॉंव से निकल कर, कई चुनौतियों का सामना करते हुए, कड़ी मेहनत और संघर्ष के बदौलत टीवी इंडस्ट्री में अपना एक नाम बना चुके हैं।

राजेश सिंह ने संजना सिनेग्लोबल से बात करते हुए कहा की माँ से मिले हुए एक वर्ष से अधिक हो गया था और गांव अपनी और खींच रहा था तो सोचा की कुछ दिन शहर के भागदौड़ से समय निकाल कर कुछ दिन गांव में अपने परिवार को समय दिया जाए। यहाँ पर माँ के हाथो से बना स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठा रहे हैं और खुब मस्ती हो रही है। कुछ नए -पुराने मित्रों से मिला और कुछ कार्यक्रम में शामिल हुआ। अभी थोड़े दिन ऐसा ही चलेगा। इसके बाद फिर से मुंबई वापसी होगी।

ज्ञात हो की राजेश सिंह का ‘स्टोरी 9 मंथ्स की’ नामक एक टीवी शो का सोनी चैनल पर अभी हाल ही में प्रसारण शुरू हुआ है जिसमे ये राकेश का भूमिका निभा रहे हैं जो सारंगधर पांडेय का बिलकुल नजदीकी और विश्वासी मित्र हैं। इस शो के अतिरिक्त राजेश सिंह ने विद्या, मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव, विघ्नहर्ता गणेश, ये हैं मोहब्बतें, कुमकुम भाग्य आदि टीवी शोज़ में काम किया है।

Advertise with us