मार्शल आर्ट्स में अभिनेता अजीत सिंह को मिला येलो बेल्ट

अभिनेता अजीत सिंह पिछले कई महीनों से मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग में व्यस्त हैं। यूँ तो लोग मार्शल आर्ट्स सेल्फ डिफेन्स के लिए सीखते हैं लेकिन ये उससे भी आगे है क्योंकि यह बॉडी को फिट रखने में मदद करती है। हालांकि इसके लिए बहुत  मेहनत करना पड़ता है और बहुत ऊर्जा की ज़रुरत पड़ती है। अजित सिंह बिहार के औरंगाबाद जिले से ताल्लुक रखते हैं। इन्होने एक इंडो-इंग्लिश फ़िल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था और बाद में इन्होने भोजपुरी तथा कन्नड़ फ़िल्म में काम किया है। अजित पिछले कुछ महीनों से मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहे हैं। कई महीने के कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद बीते रविवार यानी 28 जनवरी को इन्हें ‘येलो बेल्ट’ दिया गया।
ajit-singh6 ajit-singh5 ajit-singh4
जब अजीत सिंह से पूछा गया की मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेने का मकसद क्या है तो उन्होंने बताया कि – मार्शल आर्ट्स एक ऐसा अभ्यास है जिससे शरीर में मजबूती,सहनशीलता और रफ्तार इत्यादि आती है जो अभिनय में काफी मददगार साबित होती है। वैसे मेरा टारगेट ‘ब्लैक बेल्ट’ है। हालांकि दिल्ली अभी दूर है लेकिन असंभव नहीं है और ब्लैक बेल्ट लेकर रहूंगा। उन्होंने यह भी बताया की फ़िल्म न के बराबर करते हुए भी साल 2017 व्यस्तता से भरा था। समय न होने की वजह से दो भोजपुरी फ़िल्में छोड़ना पड़ा था। उन्होंने जोर देते हुए कहा की, किसी भी कलाकार के लिए हाथ में आये फ़िल्म को छोड़ना काफी अफसोसजनक होता है लेकिन क्या किया जाये, सिचुएशन कुछ ऐसा था की मिला हुआ प्रोजेक्ट नहीं कर पाया और इस बात का मुझे काफी अफ़सोस है। इन्होने एक कन्नड़  फिल्म में काम किया था जो बनकर पूरी तरह से तैयार है और बहुत जल्द इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
ajit-singh3 ajit-singh2

Advertise with us