67 वें राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित- छिछोरे सर्वश्रेष्ठ फिल्म,कंगना सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री,मनोज वाजपेयी,धनुष सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, संजय पूरन चौहान सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

नई दिल्ली. 67वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों (67th National Film Awards) की घोषणा नेशनल मीडिया सेंटर में आज हुई। इस साल सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म (ह‍िंदी) का पुरस्‍कार सुशांत स‍िंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हुई आखिरी फिल्‍म ‘छ‍िछोरे’ को म‍िला है। न‍िर्देशक न‍ितेश त‍िवारी की इस फिल्‍म को दर्शकों का खूब प्‍यार म‍िला था। जबकि नॉन फीचर फिल्‍म केटेग‍िरी में सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार ह‍िंदी भाषा की फिल्‍म ‘एन इंजीनियर्ड ड्रीम’ को म‍िला है। इसका न‍िर्देशन हेमंत गाबा ने क‍िया है। स्‍पेशल मेंशन पुरस्‍कार चार फिल्‍मों, ‘ब‍िर‍ियानी’, ‘जोना की पोरबा’ (आसम‍िया), ‘लता भगवान करे’ (मराठी), ‘प‍िकासो’ (मराठी) को म‍िला है।

बता दें कि इस साल कुल 461 फीचर फिल्‍में राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों की दावेदारी के लिए पहुंची थीं। 2019 का ‘मोस्‍ट फ‍िल्‍म फ्रेंडली स्‍टेट’ श्रेणी में 13 राज्‍यों ने ह‍िस्‍सा ल‍िया था। ये अवॉर्ड स‍िक्‍क‍िम को म‍िला है।

67वें नेशनल अवॉर्ड्स में कंगना रनौत को फिल्म ‘मणिकर्णिका’: द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। कंगना पहले भी 3 नेशनल अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं। चौथी बार जीतने पर उन्होंने वीडियो के जरिये सभी का शुक्रिया अदा किया। वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिलने पर भी प्रतिक्रिया दी।

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ये उनका तीसरा नेशनल अवॉर्ड है, इससे पहले उन्हें साल 2000 में रिलीज फिल्म ‘सत्या’ में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और ‘पिंजर’ के लिए स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड के सम्मान से नवाजा जा चुका है।  आज हुए ऐलान में मनोज को फिल्म ‘भोंसले’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इस अवार्ड को उन्होंने अभिनेता धनुष के साथ सांझा किया है।

फिल्म 72 हूरें के लिए संजय पूरन सिंह चौहान को श्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान दिया गया है।

Advertise with us