29 जून को दिए जायेंगे पत्रकारों को नारद सम्मान

ग्यारहवां दिल्ली/एनसीआर स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह 2019

 

बिहार अपडेट- दिल्ली इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र दिल्ली के तत्वावधान में पत्रकार जगत के लिए सम्मान के इस विशिष्ठ दिवस (देवऋषि नारद जयंती के उपलक्ष्य में) 29 जून, 2019 को दिल्ली में देवऋषि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा । इस आयोजन में समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले पत्रकारों, स्तंभकारों व लेखकों को सम्मानित किया जाएगा। अत: विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय पत्रकारिता के आवेदन सादर आमंत्रित किए जाते हैं। आप अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इन सम्मान श्रेणियों को ध्यान में रखकर निम्न सूचनाओं के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अन्य कोई व्यक्ति या संस्थान भी अपने परिचित मीडिया जगत से बंधु/भगिनि के नाम की संस्तुति अर्थात प्रस्तावित नियमानुसार कर सकते हैं।

पत्रकारिता के लिए सम्मान (समयाविधि : 1 जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018)

उत्कृष्ट पत्रकारिता नारद सम्मान (Narad Samman for All over excellence)

  1. स्त्री सरोकार/ महिला संवेदना पत्रकारिता नारद सम्मान (Reporting on Women Issues)
  2. ग्रामीण पत्रकारिता नारद सम्मान (Rural Reporting Award)
  3. युवा पत्रकार नारद सम्मान (Young Reporter Below-30- Years with up to Three Years Experience)
  4. उत्कृष्ट छायाचित्रकार (प्रिंट /टी वी) नारद सम्मान (Photo Journalist)
  5. उत्कृष्ट स्तम्भकार नारद सम्मान (Columnist Award)
  6. डिजिटल पत्रकारिता नारद सम्मान (Digital Media Award)
  7. सोशल मीडिया पत्रकारिता नारद सम्मान (Social Media Award)

आवेदन पत्र भरने के लिए क्लिक करें >> http://www.ivskdelhi.com/narad_samman_2016_submission_form.aspx

  • आवेदनों के साथ अटैचमेंट भेजने के लिए naradsammanivsk@gmail.com / ivskdelhi@gmail.com का प्रयोग किया जा सकता है.
  • कार्यक्रम में सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व नकद धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • उपरोक्त सभी श्रेणियों के लिए 22 जून 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।
  • आवेदन प्रविष्टियां, फोटोग्राफ, वीडियोग्राफी अपने बायोडाटा के साथ निम्न पते पर भेजी जा सकती हैं।

इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र

8बी/6428-29, प्रथम तल, आर्य समाज रोड, देवनगर, नई दिल्ली-110005

इसके अतिरिक्त  व्हाट्सअप नंबर 9968978147 पर व www.ivskdelhi.com पर भी आवेदन कर सकते हैं.

  • सम्मान के योग्य अभ्यर्थियों का चयन 9 सदस्यीय चयन समिति करेगी। जिनकी घोषणा समारोह में ही की जाएगी।

आपकी प्रविष्टियों की प्रतीक्षा में..।

इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र

9312936888 / 9810241643 / 7065953551 / 9212172667 /

Advertise with us