17 घंटे लेट पहुंची श्रमजीवी एक्सप्रेस, आज रहेगी रद्द

पटना : कोहरे में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोटा और अमृतसर से पटना आनेवाली सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों विलंब से पटना पहुंचीं. शुक्रवार को दिल्ली से चली श्रमजीवी एक्सप्रेस शनिवार को 17 घंटे विलंब से रात्रि 10 बजे जंकशन पहुंची और राजगीर के लिए रवाना
हो गयी. ट्रेन विलंब होने के कारण दानापुर रेलमंडल ने रविवार को सुबह राजगीर से पटना होते हुए दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया. साथ ही दिल्ली से 19 दिसंबर को खुलनेवाली ट्रेन भी रद्द रहेगी.

गुरुवार को कोटा स्टेशन से खुलनेवाली कोटा-पटना एक्सप्रेस 33 घंटे विलंब से शनिवार की रात्रि 12 बजे जंकशन पहुंची. वहीं, शुक्रवार को कोटा स्टेशन से खुलने वाली कोटा-पटना एक्सप्रेस को 28 घंटे रिशिड्यूल किया गया है.

राजधानी को एक दिन किया गया रिस्टोर : यात्रियों की संख्या देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने 20 दिसंबर को राजेंद्र नगर व 21 दिसंबर को दिल्ली से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस को रिस्टोर किया है और अप व डाउन राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से स्टेशन से खुलेगी.

Advertise with us