10 तारिख तक कर लें जरूरी लेनदेन, 11 से 14 मार्च तक बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली/पटना : 11 से 14 मार्च तक राज्य की सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. 11 मार्च को दूसरा शनिवार और 12 मार्च को रविवार है, जबकि 13 मार्च व 14 मार्च को होली की छुट्टी है. यानी चार दिन तक लगातार बैंक बंद रहेंगे. 15 मार्च बुधवार को बैंक खुलेंगे.

भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि होली को लेकर बिहार में दो दिनों का अवकाश है, जबकि कुछ अन्य राज्यों में होली का अवकाश एक दिन का ही है. बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि बिहार में बैंक 13 और 14 मार्च को बंद रहेंगे और 15 मार्च को खुलेंगे.

Advertise with us