संसद का शीतकालीन सत्र 16 से आज शाम BJP संसदीय दल की बैठक

नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र को देखते हुए आज शाम 4.30 बजे BJP संसदीय दल की बैठक हो रही है. वहीं 5.30 बजे एनडीए की बैठक होगी. ज्ञात हो कि कल 15 नवंबर को सर्वदलीय बैठक भी बुलायी गयी है.

गौरतलब है कि 16 नवंबर से 16 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र चलेगा. नोट बंदी का मामला इन दिनों पूरे देश में गरमाया हुआ है, इसलिए संसद के इस सत्र में यह मामला छाया रहेगा. विपक्ष इस मुद्दे को पूरे जोर-शोर से संसद में उठायेगा, इसके संकेत तृणमूल जैसी पार्टियों ने दे दिये हैं. कांग्रेस पार्टी भी इसे आम जनता को परेशान करने वाला कदम बताया है. सपा-बसपा ने भी सरकार के इस फैसले को आम जनविरोधी बताया है.

हालांकि इस सत्र में के लिए जीएसटी बिल सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर जीएसटी इस सत्र में पास नहीं हुआ तो उसे लागू करने में देर हो जायेगी. इसके अतिरिक्त तलाक संशोधन विधेयक भी काफी महत्वपूर्ण है, जिसपर चर्चा होनी है.

Advertise with us